scriptकंगना के थप्पड़ पर नैतिकता का ज्ञान देने वालों को बजरंग पुनिया की दो टूक, कहा – सरकारी जुल्म से किसान मारे गये… | Wrestler Bajrang Punia and heena Sidhu Backs CISF Jawan on slapping kangana Says, 'No Morality When Kisan Were Being Bashed' | Patrika News
अन्य खेल

कंगना के थप्पड़ पर नैतिकता का ज्ञान देने वालों को बजरंग पुनिया की दो टूक, कहा – सरकारी जुल्म से किसान मारे गये…

ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर नैतिकता का ज्ञान देने वालों को आड़े हाथ लिया है और उन्हें याद दिलाया है कि किसान आंदोलना के दौरान सरकारी की वजह से ढेरों किसान मारे गए थे।

नई दिल्लीJun 07, 2024 / 12:05 pm

Siddharth Rai

Bajrang Punia, Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। कंगना को थप्पड़ मारने वाली गार्ड कुलविंदर कौर एक्ट्रेस द्वारा किसान आंदोलन पर दिये गए विवादित बयानों से नाराज़ थीं। इस घटना के बाद सियासत तेज हो गई और भाजपा समर्थक सीआईएसएफ महिला गार्ड के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। अब इसपर ओलंपिक मेडलिस्ट और दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बजरंग ने इस घटना पर नैतिकता का ज्ञान देने वालों को आड़े हाथ लिया है और उन्हें याद दिलाया है कि किसान आंदोलना के दौरान सरकारी की वजह से ढेरों किसान मारे गए थे। बजरंग पूनिया ने ट्विटर पर लिखा, “जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएँ पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!’

बजरंग ने आगे लिखा, ‘घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है।’ कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीआईएसएफ की जवाब ने कहा, ‘कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।’

वहीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने भी कुलविंदर कौर का समर्थन किया है। हीना सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘किसी की भावना आहत हुई थी और उसने थप्पड़ मार दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य पूरी तरह से आतंकवाद और हिंसा की चपेट में है। 100-100 रुपए वाले ट्वीट की तरह थप्पड़ मारना भी अतिउत्साह या आवेग भरी हरकत है। दुखद है कि वह ट्वीट कइयों को ग़ु्स्सा दिलाने वाला था, जिसमें मैं भी शामिल थी लेकिन उसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन उस महिला कॉन्स्टेबल का किया सबके सामने है। अच्छा होता कि वह बिना हाथ उठाए उनका सामना करतीं।’

इस घटना के बाद कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे मेरे शुभचिंतकों और मीडिया की ओर से कई फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ, वो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ, वहां मैं सिक्योरिटी चेक करते हुए जैसे ही निकली, तो वहां मौजूद एक महिला सिक्योरिटी गार्ड मेरी ओर आई और मेरे फेस पर हिट किया। इसके बाद मुझे गालियां देने लगीं।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि मैं किसान आंदोलन का समर्थन करती हूं। मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी एक चिंता है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, हम उसे कैसे हैंडल करेंगे।’ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से कंगना रनौत ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया है। वहां से जीत के बाद कंगना दिल्ली आ रही थी जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई।

Hindi News/ Sports / Other Sports / कंगना के थप्पड़ पर नैतिकता का ज्ञान देने वालों को बजरंग पुनिया की दो टूक, कहा – सरकारी जुल्म से किसान मारे गये…

ट्रेंडिंग वीडियो