
Sushil Kumar had been in judicial custody since 2021 in connection with the murder of a fellow wrestler. (Photo - ANI)
Wrestler Sushil Kumar: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार ने हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में जमानत मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर उत्तर रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है। सूत्रों ने आईएएनएस को इसकी पुष्टि की है। कभी भारतीय कुश्ती के स्टार के रूप में पहचाने जाने वाले प्रतिष्ठित पहलवान ने इस सप्ताह की शुरुआत में रेलवे ऑफिस में रिपोर्ट की, जो अदालतों से प्रशासनिक कामकाज की ओर एक बड़ा बदलाव दर्शाता है।
पहलवान सुशील कुमार को जेल क्यों हुई थी?
सुशील कुमार साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के सिलसिले में 2021 से न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में मुकदमे की प्रक्रिया में लंबी देरी का हवाला देते हुए उन्हें जमानत दी थी। हालांकि, जांच अभी भी जारी है और सुशील कुमार की कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर नियुक्त सुशील कुमार फॉर्मल ड्रेस में नौकरी पर आए। अधिकारियों ने उनकी बहाली की पुष्टि करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया सर्विस रूल्स के अनुसार की गई।
सुशील कुमार की वापसी पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। कुछ लोगों ने हत्या के मामले में आरोपी व्यक्ति की बहाली की आलोचना की है, वहीं कुछ का तर्क है कि दोषी साबित होने तक सुशील कुमार निर्दोष हैं और अपनी पेशेवर जिम्मेदारियां फिर से शुरू करने के हकदार हैं।
कभी नेशनल लेवल पर पहचान बनाने वाले सुशील कुमार का ओलंपिक पोडियम (बीजिंग 2008 में कांस्य और लंदन 2012 में रजत) से लेकर हत्या के आरोपी बनने तक का सफर पूरे देश को स्तब्ध कर गया है। फिलहाल, यह स्टार रेसलर चुपचाप अपनी सामान्य जिंदगी में लौटने पर फोकस करता दिख रहा है। हालांकि, अदालती कार्यवाही अभी भी जारी है, इसलिए इस मामले का साया उनकी वापसी की कोशिशों पर मंडरा रहा है।
Updated on:
09 Jul 2025 12:33 pm
Published on:
09 Jul 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
