नई दिल्ली। ओलंपियन सुशील कुमार और रेसरल प्रवीण राणा के समर्थक आमने सामने आ गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में दोनों के समर्थकों ने जमकर मारपीट की। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों पहलवानों के समर्थन एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह मारपीट किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है।
स्पोर्ट्स में ऐसा नहीं होता
पहलवान सुशील कुमार ने इस घटना पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं। खेल में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए सुशील क्वालीफाई
बता दें कि सुशील कुमार ने 2018 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सुशील ने 74 किलोग्राम वर्ग में जितेंद्र कुमार को मात देकर अपनी जगह पक्की की है।