29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Shows: ताजा करें 90s की यादें, OTT पर देखें ये 5 धमाकेदार शोज, गुदगुदाने से लेकर एक्शन तक एंटरटेनमेंट का है फुल डोज

Best OTT Shows:: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सब नई फिल्में-वेब सीरीज (Films-Web Series) देखना पसंद करते हैं। वहीं 90s के शोज (90s Shows) को देखना पुरानी यादें ताजा करता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे शोज जो ले जाएंगे आपको बीते हुए दिनों की तरफ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 17, 2024

90s_shows_on_ott_platforms.jpg

Best OTT Shows: 90s के कई ऐसे शोज हैं जो हम सभी ने टीवी पर देखें हैं। बीते दिनों में बने शोज की खासियत अलग और काफी यादगार है। ऐसे में कई बार मन करता है उन शोज को देखने का जो हम पहले देखा करते थे। खुशी की बात ये है की ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अवेलबल हैं जिन्हें हम जब चाहें तब देख सकते हैं साथ ही आने वाली जनरेशन दिखा सकते हैं। आइये जानते हैं की आप इन शोज को कहां देख सकते हैं।



‘विक्रम और बेताल’ ऐसा शो है जिसे बचपन में सभी ने देखा है। 90s के दौर को एक बार फिर याद करना है तो ये शो आपके लिए मस्ट वॉच है। इसे आप यूट्यूब पर देखकर अपने बचपन के दिनों को एक बार फिर से जी सकते हैं।


एक समय पर ‘शक्तिमान’ हर बच्चे का फेवरेट शो हुआ करता था। हर घर में टीवी स्क्रीन पर ‘शक्तिमान’ को सभी देखना पसंद करते थे। वहीं अब इसी नाम से अब एक फिल्म भी बनने जा रही है, जिसके लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो, ये फिल्म 2025 तक रिलीज हो सकती है। इससे पहले आप 90s के शक्तिमान को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का


'ऑफिस ऑफिस' की कहानी एक ऐसे ऑफिस के ईर्द-गिर्द घूमती थी, जहां पर चपरासी से लेकर अधिकारी तक हर कोई घूसखोर था। यह कहानी सार्वजनिक कार्यालयों में देखे जाने वाले बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रिश्वत पर आधारित है, जहां पर एक आदमी इन घूसखोरों के चलते पिसकर रह जाता है। आप इस शो को सोनी लिप एप पर देख सकते हैं।


बचपन में सभी ने स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘सोनपरी’ देखा ही होगा। इस शो ने हर बच्चे के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई थी। अगर आप एक बार फिर ‘सोनपरी’ देखना चाहते हैं तो इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।


यहां पढ़ें: ओटीटी से जुड़ी खबरें


‘हम पांच’ 90 के दशक का ये शो आनंद माथुर के इर्द-गिर्द घूमता है। एक समय पर इसे देश के सबसे पसंदीदा शो के तौर पर देखा जाता था। अगर आप 90s के दौर को एक बार फिर से जीना चाहते हैं, तो इसे आप घर बैठे जी5 पर देख सकते हैं।