28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kerala Story ने तोड़ा ओटीटी पर रिकॉर्ड, पहले ही वीकेंड में मिले ताबतोड़ व्यूज

The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर 'द केरल स्टोरी' को भी ओटीटी (OTT) पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई। जिसके बाद फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 20, 2024

adah_sharma_starrer_the_kerala_story.jpg

The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में हैं, कई महीनों तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद आखिरकार फिल्म ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो गई। थिएटर में अच्छे प्रदर्शन के बाद, 'द केरल स्टोरी' को भी ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज़ किया गया था।


ओटीटी पर लॉन्च के पहले वीकेंड पर फिल्म को 150 मिलियन से ज्यादा मिनट तक देखा जा चुका है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने मंडे को अपने एक्स अकाउंट पर खबर शेयर कर लिखा, ''केरल स्टोरी ओटीटी पर भी एक सफलता की कहानी है, वीकेंड लांच के दौरान इसे 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।''


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (Adah Sharma) के साथ-साथ योगिता बिहानी (Yogita Bihani ), सोनिया बलानी (Sonia Balani), सिद्धि इदनानी (सिद्धि इदनानी) और देवदर्शिनी (Devadharshini) भी अहम भूमिकाओं में हैं।



यह भी पढ़ें: फरवरी में ओटीटी रिलीज का सफर नहीं हुआ खत्म, अभी ये 5 सीरीज आनी बाकी हैं मेरे दोस्त

फिल्म चार कॉलेज लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि केरल की लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया और इराक ले जाया गया। इस फिल्म की कहानी को थिएटर्स में तो अच्छा रेस्पोंस मिला ही साथ ही अब ओटीटी पर भी ऐसा देखने को मिल रहा है।