
Adipurush OTT Release: 'आदिपुरुष' फिल्म को लेकर अगस्त महीने में रिलीज होने की चर्चा तो काफी दिनों से थी लेकिन रिलीज डेट की तारीख को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब अचानक मेकर्स ने फैंस के इस लंबे इंतजार का उन्हें डबल तोहफा दिया है।
आदिपुरुष को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 286 करोड़ नेट की कमाई कर चुकी है। जबकि दुनिया में फिल्म की कमाई बजट से ज्यादा है। जबकि ओटीटी पर फिल्म को करीब 250 करोड़ में बेच दिया गया है।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साथ रिलीज कर दिया गया है। जिसकी वजह से फैंस काफी खुश हो गए हैं।
इस वजह से दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज
वैसे तो आम तौर पर यही होता है कि फिल्म एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है। लेकिन 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने दो वजहों से इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज किया। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो पर व्यूअर साउथ इंडियन भाषा में देख सकेंगे. जबकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी दर्शक इस फिल्म का देख सकेंगे।
16 जून को हुई थी थियेटर में रिलीज
'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग, किरदारों की वूषभूषा को लेकर काफी बवाल मचा। हालांकि लंबे बवाल के बाद फिल्म के कुछ डायलॉग बदले गए लेकिन तब तक बात हाथ से आगे निकल चुकी थी। लोगों ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। यहां तक कि इसे बैन करने की मांग भी की। इस मेगा बजट फिल्म का बजट करीबन 500 करोड़ है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन लीड रोल में है। जबकि निर्देशन ओम राउत ने किया है।
Published on:
11 Aug 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
