
ओटीटी पर रिलीज हुई 'ऐ वतन मेरे वतन'
Ae Watan Mere Watan OTT release: सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज किया गया था। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये मूवी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है। यह फिल्म भारत की आजादी की लड़ाई के बहुत खास और अलग पहलू की कहानी को दिखाती है। अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।
'ऐ वतन मेरे वतन' देशभक्ति की भावना से भरी थ्रिलर-ड्रामा मूवी है जिसे करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) और सोमेन मिश्रा (Somen Mishra) ने प्रोड्यूस किया है। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं। वहीं, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar), अभय वर्मा (Abhay Verma), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), एलेक्स ओ' नील (Alexx O'Neil) और आनंद तिवारी (Anand Tiwari) ने अहम किरदार निभाए हैं।
'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform)पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
Published on:
21 Mar 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
