26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT release: रेडियो पर गूंजी Sara Ali Khan की आवाज, लगाए ‘करो या मरो’ के नारें, जानें कहां देख सकते हैं एक्ट्रेस का ये बेबाक अंदाज

Ae Watan Mere Watan OTT release: सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर अपने खास और बेबाक अंदाज के साथ ओटीटी (OTT) पर धमाल मचाने आ गई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 21, 2024

sara_ali_khan_in_ae_watan_mere_watan_.jpg

ओटीटी पर रिलीज हुई 'ऐ वतन मेरे वतन'

Ae Watan Mere Watan OTT release: सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज किया गया था। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये मूवी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है। यह फिल्म भारत की आजादी की लड़ाई के बहुत खास और अलग पहलू की कहानी को दिखाती है। अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।


'ऐ वतन मेरे वतन' देशभक्ति की भावना से भरी थ्रिलर-ड्रामा मूवी है जिसे करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) और सोमेन मिश्रा (Somen Mishra) ने प्रोड्यूस किया है। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं। वहीं, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar), अभय वर्मा (Abhay Verma), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), एलेक्स ओ' नील (Alexx O'Neil) और आनंद तिवारी (Anand Tiwari) ने अहम किरदार निभाए हैं।


यह भी पढ़ें : आज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं ये 5 फिल्में, यूनीक कहानी के साथ OTT पर देखें ये सुपरहिट कंटेंट

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform)पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।