26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trailer: ओटीटी पर आ रही है ‘ऐ वतन मेरे वतन’, सारा लड़ेंगी आजादी की लड़ाई, इमरान हाशमी देंगे साथ

Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। आइए जानते हैं भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं पर बनी यह मूवी कब और कहां रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ae Watan Mere Watan Trailer released sara ali khan and imran hashmi struggle for freedom in ott movie

Ae Watan Mere Watan Trailer Released

Ae Watan Mere Watan Trailer: अंग्रेजों के जुल्म से कांपती भारत की धरती और आजादी के लिए लड़ते भारतीय। अंग्रेजों और परिवार से एक साथ जूझती एक लड़की। ये कहानी है सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई मूवी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) की, जो स्वतंत्रता के लिए लड़ रही एक लड़की की दास्तां है। जो अपने देश को आजाद कराने के लिए रेडियो का इस्तेमाल करती है।


आगे चलकर उस लड़की को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मूवी में दिखाए गए दृश्य आपको भावुक कर देंगे। आज यानी 3 मार्च को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी-शेरा के बीच लगी शर्त, फंस गए सलमान खान, वीडियो वायरल

यह फिल्म साल 1942 के दौरान चल रहे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय की कहानी को दिखाती है। एक बहादुर लड़की (सारा अली खान) ने अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन के जरिए देश के लोगों से बातचीत कर उनमें आजादी के लिए जुनून भरती है। अंग्रेज उस लड़की के जान के दुश्मन बने उसका पीछा कर रहे हैं। ट्रेलर काफी भावुक करने वाला और रोमांचकारी है।

ओटीटी की ताजा खबरें यहां पढ़ें: OTT News

यह मूवी 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। वहीं मूवी में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा और स्पर्श श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई है। गेस्ट अपीयरेंस में इमरान हाशमी भी मूवी में एंट्री करते हुए नजर आएंगे।