
Bigg Boss Breaking: बिग बॉस में आए दिन नए नए ट्विस्ट आते है। एक बार फिर घर में ट्विस्ट देखने को मिला जहां आकांक्षा पुरी और जैद एक दूसरे को सब के सामने Kiss करते नजर आ रहे हैं। बिग बोस के नए एपिसोड में, घर में मौजूद सभी लोग दंग रह गए जब अविनाश ने जद हदीद और आकांशा को एक टफ चैलेंज दिया। अविनाश के इस चैलेंज को जैद और आकांक्षा की जोड़ी ने एक्सेप्ट करते हुए एक दूसरे को काफी लंबा Kiss किया जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
अविनाश ने दिया था चैलेंज
बिग बॉस घर में अविनाश ने आकांक्षा और जैद को यह चैलेंज दिया कि सभी घरवालों के सामने आप दोनों kiss करों। सब को लगा था कि ये दोनों ऐसा नहीं करेंगे लेकिन दोनों ने पूरे घरवालों के सामने किस करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बादआकांक्षा ने देखा कि कई सारे लोग घर में मौजूद कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें 24 घंटे लाइव उनके फैंस देख रहे हैं। इस कारण वह अनकंफरटेबल हो गई और उन्होंने जद हदीद को धक्का देते हुए कहा कि अब आप मुझे मत पकड़े मुझे अच्छा नहीं लग रहा है।
Updated on:
29 Jun 2023 07:57 pm
Published on:
29 Jun 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
