18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की ‘कठपुतली’ ने ओटीटी पर तोड़ा रिकॉर्ड, अजय देवगन की ‘रुद्र’ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज

बॉलीवुड की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ना कमाल कर पाई हो। लेकिन ओटीटी पर यह सफलता हासिल कर रही हैं। इस कड़ी में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फ्लॉप हुई फिल्म ओटीटी पर उनका परचम लहरा रहा है। इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी है। चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्मों और सीरीज को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 13, 2023

Akshay Kumar 'Cuttputlli' And Ajay Devgan 'Rudra' Became Most Watched Hindi Film And Web Series On OTT

Akshay Kumar 'Cuttputlli' And Ajay Devgan 'Rudra' Became Most Watched Hindi Film And Web Series On OTT

बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। बहुत कम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाती हैं। इस साल अगर किसी की सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में रहीं तो वो थे अक्षय कुमार। बीते पूरे साल में अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला सकी। हालांकि साल निराशाजनक रहा है, लेकिन अक्षय के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उनकी डिजिटल रिलीज 'कथापुतली' पिछले साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म थी। वहीं, इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस' ने भी ओटीटी पर धमाल मचा दिया है।

ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई ये सीरीज
ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी पर अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस' और फिल्म 'कठपुतली' सबसे ज्यादा देखी गई। 'रुद्र' एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर शो है। इसमें ईशा देओल और राशि खन्ना भी हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर बॉबी देओल की 'आश्रम' सीरीज है। नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 2' को तीसरा, पंकज त्रिपाठी की 'जस्टिस' को चौथा और 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' को पांचवें नंबर पर जगह मिली है।

ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई ये फिल्म
बात करें, ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की तो 'कठपुतली' मूवी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बन गई है। अक्षय कुमार ने फिल्म 'कठपुतली' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इसमें रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्मों के मामले में 'कठपुतली' के बाद दूसरे नंबर पर यामी गौतम की 'द थर्सडे' रही। वहीं नेहा धूपिया ने 'द थर्सडे' में यामी गौतम के साथ अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी थीं।

इन फिल्मों को भी दर्शकों ने किया पसंद
वहीं विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' तीसरे स्थान पर रही। गोविंदा मेरा नाम' में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थीं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहरियां'। इसमें दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी थे। और पांचवें नंबर पर कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' है। अलायाह ने कार्तिक आर्यन के साथ 'फ्रेडी' में मुख्य भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: OTT पर अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' ने की एंट्री, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म