CTRL OTT Release: अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म CTRL से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यह फिल्म ओटीटी रिलीज को तैयार है।
CTRL OTT Release: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी नई फिल्म का नाम CTRL है, जिसका डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। अनन्या की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस थ्रिलर फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है।
अनन्या पांडे की फिल्म CTRL नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से होगा। इसमें अनन्या के साथ विहान सामत भी लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार बनी है। बता दें कि अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। इस फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव साथ थे। यह फिल्म पिछले साल 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे इस बॉलीवुड स्टार संग बिता रहीं समय, फोटो वायरल