
Blackout Teaser Release: ब्लैकआउट फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस मूवी का डायरेक्शन देवांग शशिन भावसार ने किया है साथ ही साथ फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
विक्रांत मैसी और अनिल कपूर स्टारर मूवी Blackout का टीजर क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है। टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मूवी के टीजर में अनिल कपूर कहते हुए नजर आते हैं कि मैं समय हूं और आज मैं तुम्हें ये बताने आया हूं कि तुम्हारा वक्त मचलने और बदलने वाला है। इसके बाद विक्रांत मैसी को ढेर सारा खजाना मिलता है। और विक्रांत कहते हैं, ‘बादशाह मैं बादशाह’ और इसके बाद मूवी की स्टोरी में जबरस्त टर्न आता है।
आपको बता दें कि 'ब्लैकआउट' का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में देखा जा सकता है। जियो स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'वक्त बदलने वाला है। 'ब्लैकआउट' होने वाला है।' आपको बता दें 'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, इसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
Published on:
21 May 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
