31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Armaan Malik और Payal Malik लेंगे तलाक! Bigg Boss के घर से पति के आउट होते ही पत्नी पायल ने मनाया जश्न

Payal Malik-Armaan Malik Divorce News: बिग बॉस के घर से अरमान मालिक के बाहर होने के बाद पहली पत्नी पायल मालिक बेहद खुश नजर आईं। सोशल मीडिया पर अरमान ने भी पायल से तलाक को लेकर बड़ी बात कही है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 01, 2024

Payal Malik-Armaan Malik Divorce News

Payal Malik-Armaan Malik Divorce News

Payal Malik-Armaan Malik Divorce News: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले के ठीक पहले अरमान मलिक ‘शो’ से बाहर हो गए हैं। इस पर उनकी पहली पत्नी जश्न के माहौल में डूब गई हैं। पति अरमान के बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की। उधर अरमान मालिक ने भी शो से बाहर निकलने के बाद तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही दूसरी पत्नी कृतिका मालिक, जो अभी शो का न सिर्फ हिस्सा है बल्कि विनर की रेस में भी आगे हैं उनके बारे में क्या कुछ कहा? आइए जानते हैं।

शो से बाहर आने के बाद कृतिका को लेकर बोले अरमान

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अरमान ने कहा कि उन्हें इस बात का जरा सा भी गम नहीं है कि वह फिनाले से ठीक पहले बेघर हो गए हैं। इतने दिन शो में बने रहे और उनके लिए ये सरप्राइज था कि वो पूरा सीजन काट के आए हैं और फिलाले का एक ही दिन बचा था। फिर भी यदि वह शो जीतते तो विनिंग अमाउंट 25 लाख रुपये रणवीर शौरी को दे देते। उनके लिए तो ये बहुत छोटा अमाउंट है, उनके लिए तो आप न… लाइफ में कुछ भी दे सकते हो इस आदमी को। वो डिजर्व करता है और मैं चाहता हूं ट्रॉफी उसी को मिले।" शो में भी अरमान रणवीर को सपोर्ट करते नजर आते थे और अब भी वह उन्हें ही जीतते देखना चाहते हैं। जबकि देखा जाए तो उनकी पहली पत्नी कृतिका अभी भी शो जीतने की रेस में आगे हैं।

क्या अरमान और पायल मालिक का हो जाएगा तलाक!

पायल मालिक से तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि शो के दौरान मुझे पता चला था कि पायल ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर कुछ कहा है। तब मई बिग बॉस के घर में था, लेकिन जब मैं बाहर आया तो पायल कसकर मेरे गले लगी। अब मैं फ्री हूं, अब दुनिया को जो बोलना है बोलती रहे। जितने मुंह उतनी तरह की बातें हैं। इंसान कहीं ना कहीं डिप्रेस्ड हो जाता है। वो भी इंसान है मरने तक की सोच लेता है। दुनिया को चाहिए कि वो तलाक ले ले, उसमें वो खुश है। फिर भी दुनिया खुश नहीं रहेगी, मुझे कोसेंगे फिर कृतिका को कोसेंगे। यही कहूंगा कि हमारे रिश्ते इतने पक्के हैं, भगवान भी जमीन पर आ जाएंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे।


बता दें दोनों ने तलाक को लेकर अभी कोई बात नहीं की है।

पति अरमान के एविक्शन से पायल मालिक खुश

Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड फिनाले के ठीक पहले अरमान मलिक बाहर होने के बाद पहली पत्नी पायल काफी खुश नजर आईं। उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा, ‘"मैं बहुत खुश हूं कि अरमान जी बाहर आ गए हैं और आप लोग भी बहुत ज्यादा खुश होंगे। शायद आज मिठाई बांटेंगे अपने घर में। मैं इसलिए खुश हूं कि इतनी हेट मिलने के बाद उस इंसान को उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था। सही हुआ कि वो निकल गए हैं। वो निकले किस वजह से हैं कि आपने इतना ज्यादा प्रेयर किया होगा सब लोगों ने अरमान जी निकल जाएं।"

यह भी पढ़ें:John abraham की धांसू एक्शन फिल्म 'वेदा' के ट्रेलर ने काटा गदर, वीडियो में दिखा मौत का तांडव