10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर मचेगा भौकाल! फरवरी में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट

OTT Release: इस फरवरी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्में और सीरीज।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 24, 2024

ott_release_moviess.jpg

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी के पहले वीक में कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जिनमें 'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2 से लेकर तापसी पन्नू अभिनीत 'लूप लपेटा' के साथ ये जबरदस्त फिल्में और वेबसीरीज रिलीज के लिए तैयार है। आईये जानते हैं बाकी फिल्मों- वेबसीरीज के बारे में।

ब्लैक पैंथर 2
फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। मार्वल की इस सुपर हीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' की अगली कड़ी में लेटिटिया राइट, लुपिता न्योंगो और दानई गुरिरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 1 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की सफलता के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'ब्लैक पैंथर 2' को लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन साल 2020 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया। जिसके बाद इस फिल्म को 11 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। ओटीटी पर यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी उपलब्ध होगी।

वन कट टू कट
वामसीधर भोगराजू द्वारा निर्देशित 'वन कट टू कट' एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दानिश सैत शिक्षक गोपी की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 3 फरवरी को रिलीज हो रही है।

रॉकेट बॉयज 2
'रॉकेट बॉयज 2' दो लड़कों विक्रम साराभाई और होमी जे भाभा की एक गैर-काल्पनिक कहानी है, जिसे इश्क सिंह और जिम सर्भ ने निभाया है। यह सीरीज 4 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है। इश्वाक इसमें देश में स्पेस प्रोग्राम के जनक डॉ विक्रम साराभाई की भूमिका निभा रहे हैं। इस शानदार वेब सीरीज के जरिए भारत के ग्रेट साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई को ट्रिब्यूट किया गया है।

लूप लपेटा
ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू अभिनीत 'लूप लपेटा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज होगी। यह सत्या और सावी की प्रेम कहानी पर बेस है। यह एक जर्मन क्लासिक रन लोला रन का रीमेक है। सावी का केरेक्टर फिल्म के केंद्र में है और उसे अपने प्रेमी सत्या को एक सीमित समय रेखा में बचाना है।

द ग्रेट इंडियन मर्डर 2
'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2' एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। यह सीरीज दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 फरवरी से देखने को मिलेगी। 'सिक्स सस्पेक्ट्स' किताब पर आधारित इसकी कहानी आपको सीरीज से जोड़े रखेगी। इसके मुख्य कलाकारों में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा नजर आने वाले हैं। वह इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो हत्या के मामले को सुलझाएंगे, जिसमें छह संदिग्ध हैं।

यह भी पढ़ें: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस का टूटा रिश्ता! मैसेज, वीडियो कॉल पर होती थी ढेरों बात और अब...