13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thriller Web Series: इन 5 साइको-थ्रिलर सीरीज को देखते वक्त नहीं झपका पाएंगे पलकें, सस्पेंस से भरपूर है कहानी

Top 5 Psycho Thriller Web Series on OTT: सस्पेंस से भरपूर कहानी देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको ऐसी 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, इसकी कहानी देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

3 min read
Google source verification
Best Psycho Thriller web Series on OTT Auto Shankar Asur Locked Ratsasan Duranga

इन साइको-थ्रिलर सीरीज को देख लिया तो खुल जाएंगी दिमाग की नसें

Top 5 Psycho Thriller Web Series on OTT: ओटीटी पर हर हफ्ते एक अलग कहानी की वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन आज आपको सस्पेंस के साथ साइको-थ्रिलर की 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें अगर आपने देख लिया तो पूरे दिमाग की कसरत हो जाएगी।







Auto Shankar:
80 के दशक के आखिरी सालों में चेन्नई लड़कियों के लिए एक खतरनाक शहर बन चुका था। आए दिन लड़कियां गायब हो रही थीं। पुलिस थानों में लापता लड़कियों के मां-बाप इस उम्मीद में चक्कर काट रहे थे कि शायद उनकी लापता बेटी की कोई खबर मिल जाए लेकिन पुलिस नाकाम थी। रुह कंपा देगी ऑटो शंकर की कहानी ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लड़कियों और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाता है। इस सीरीज को जी 5 पर देखा जा सकता है।






Asur:
इस सीरीज में असुर एक ऐसा शख्स है जिसे प्रकृति का एक ऐसा वरदान प्राप्त है जिससे वो किसी भी चीज को कुछ ही पलों में सीख सकता है और याद कर सकता है। इसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती हैं। इस सीरीज की कहानी में सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलता है। असुर सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। असुर सीरिज जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।






Locked: इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स पर है, जो पेशे से डॉक्टर है लेकिन लोगों का मर्डर करता है। साइको-थ्रिलर सीरीज ऐसे तो ऑरिजिनली तेलुगू भाषा में है, लेकिन इसका हिंदी डब भी मौजूद है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।






Ratsasan:
एक व्यक्ति, फिल्म निर्माता बनने के सपने को छोड़ देता है और अपने पिता की मृत्यु के बाद पुलिस अधिकारी बनता है। वह एक मनोरोगी हत्यारे को ढूंढने का प्रयास करता है जो स्कूली लड़कियों को निशाना बनाता है। इसकी कहानी साइको किलर एक वास्तविक व्यक्ति पर आधारित है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।




Duranga:
खतरनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज दुरंगा एक ऐसे शख्स की कहानी है जो दुनिया के सामने अच्छा पति और पिता होने का नाटक करता है, लेकिन असल में वह एक साइको-किलर है। इस सीरिज में गुलशन दैवेया, दृष्टि धामी लीड रोल में हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।