
Rajkumar Hirani Movies: राजकुमार हिरानी अपनी बेहतरीन स्टोरी टेलिंग और फिल्म बनाने के अनोखे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक इंडस्ट्री में कई बड़ी और प्रेरणादायक कहानी वाली फ़िल्मों को डायरेक्ट किया है। तो चलिए डालते हैं, टॉप रैंकिंग के आधार पर उनकी टॉप 5 फिल्मों पर एक नजर जिन्हें आप ओटोटी पर देख सकते हैं।
"3 इडियट्स" ह्यूमर और दिल छू लेने वाली फिल्म है। इस फिल्म में हिरानी की चतुराई और आमिर खान की प्रतिभा वाकई उभर कर सामने आई है। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जो भारतीय शिक्षा प्रणाली के दबावों से जूझ रहे हैं। यह फिल्म दिखाती है कि पढ़ाई में सफलता ही खुशी पाने का एकमात्र तरीका नहीं है। प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं।
"पीके" हिरानी की समाज की अजीबोगरीब चीजों पर मजेदार नजरिया है। आमिर खान ने धरती पर फंसे एक एलियन की भूमिका निभाई है जो घर वापस लौटने की कोशिश करते हुए इंसानों की अजीबोगरीब मान्यताओं के बारे में सीखता है। नेटफ्लिक्स पर ये स्ट्रीम हो रही है।
"मुन्ना भाई एमबीबीएस" एक मज़ेदार और आकर्षक फ़िल्म है। कहानी मुन्ना भाई नाम के एक स्थानीय गुंडे की है जो अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए मेडिकल स्कूल में दाखिला लेता है। वह खुशी और इलाज के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करता है। प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं।
"लगे रहो मुन्ना भाई" "मुन्ना भाई एमबीबीएस" का सीक्वल है। इस बार कहानी में गांधीवादी सिद्धांत शामिल हैं। फिल्म में हास्य के साथ सरल जीवन के सबक भी शामिल हैं, जो यह दिखाते हैं कि गांधीजी के विचार आज भी कितने महत्वपूर्ण हैं। प्राइम वीडियो पर ये स्ट्रीम हो रही है।
"संजू" संजय दत्त के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। हिरानी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में दत्त के रूप में रणबीर कपूर की एक्टिंग देखने लायक है। यह फिल्म दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है, साथ ही उनके पर्सनल और प्रोफेशनल संघर्षों पर भी रोशनी डालती है। नेटफ्लिक्स पर ये स्ट्रीम हो रही है।
Updated on:
02 Aug 2024 04:29 pm
Published on:
02 Aug 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
