25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav: स्वरा भास्कर से भिड़ चुके हैं बिग बॉस विनर एल्विश यादव, जमकर हुई थी गाली गलौच

Elvish Yadav Swara Bhaskar: बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से एल्विश यादव पहले से भी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं, लेकिन दो साल पहले स्वरा भास्कर और एल्विश यादव के बीच भयानक झड़प हुई थी।

2 min read
Google source verification
Big Boss winner Elvish Yadav clashed with Swara Bhaskar

एल्विश यादव और स्वरा भास्कर

Elvish Yadav Swara Bhaskar: अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वालीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं। 'बिग बॉस' विजेता एल्विश यादव के लिए आलिया का दिल वाला इमोजी शेयर करना नेटिजन्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसके लिए आलिया और की एल्विश आलोचना की।

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन आलिया को एल्विश की सच्चाई दिखाने वाले ग्रुप में वह भी शामिल हो गई हैं। स्वरा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एल्विश के स्वरा को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट हैं। स्वरा और एल्विश के बीच 2021 में तीखी नोकझोंक हुई थी।

2 साल पहले दोनों के बीच भयानक हुई थी झड़प
जब उन्होंने स्वरा के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता बनकर उभरे हैं। लेकिन 2 साल पहले दोनों के बीच भयानक झड़प हुई थी। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।




अपनी शिकायत में स्वरा ने यूट्यूबर पर अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अभिनेत्री को पटियाला हाउस कोर्ट भी पहुंचीं थीं। स्वरा भास्कर का कहना था कि यूट्यूबर ने ना सिर्फ उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीन को लेकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की।

एल्विश यादव के खिलाफ लगी थी ये IPC की धारा
बल्की सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक हैशटैग भी ट्रेंड कराए। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और वह इससे काफी प्रभावित हुई थी। अपनी FIR में स्वरा भास्कर ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ IPC की धारा-354 D (पीछा करना), धारा-509 और IT अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री पब्लिश करने) के आरोप लगाए थे।

आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया
इस शिकायत के बाद एल्विश यादव ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने स्वरा भास्कर को जवाब दिया था। अपने पोस्ट में एल्विश यादव ने स्वरा भास्कर को झूठा बताए जाने के आरोपों पर अपनी बात कही थी। इसमें वीरे दी वेडिंग का एक सीन था, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।