
बिग बॉस 17 के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन कथित तौर पर ग्रैंड फिनाले के इतने करीब आकर 'बिग बॉस 17' से एविक्ट हो गए हैं। एक्स पर फैन पेज के अनुसार, विक्की को सबसे कम वोट मिले और इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। द खबरी नामक बिग बॉस गॉसिप पेज ने एक्स पर लिखा: "ब्रेकिंग विक्की जैन घर से एविक्ट हो गए हैं।"
चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में मंगलवार को होने वाले आखिरी नॉमिनेशन और एविक्शन टास्क को दिखाया गया है।
प्रोमो में 'बिग बॉस' कहते हैं, '100 दिन साथ में बिता दिए हमने। मैंने पहले ही दिन कहा था कि जो मेरे शो के लिए अच्छा होगा, मैं उसकी तरफ बायस्ड रहूंगा और अब जो 6 लोग थे मेरे शो के लिए अच्छे थे। और इसीलिए आप 6 लोगों के साथ अब मेरा आखिरी दांव।''
बिग बॉस आगे कहते हैं, ''अब आती है फैसले की घड़ी... 6 से 5 होने का वक्त। फाइनल नॉमिनेशन की फाइनल एविक्शन शुरू होने वाला है।''
यह सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। 'बिग बॉस 17' जियो सिनेमा और कलर्स पर प्रसारित होता है।
Published on:
23 Jan 2024 06:11 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
