26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 17: फिनाले से पहले मास्टरमाइंड विक्की जैन का कटा पत्ता! जानें जीत के करीब पहुंच कर क्यों हो गए बेघर?

Bigg Boss 17: फिनाले से एक हफ्ते पहले अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
ankita_lokhande_vicky_jain_divorce.jpg

बिग बॉस 17 के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है।

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन कथित तौर पर ग्रैंड फिनाले के इतने करीब आकर 'बिग बॉस 17' से एविक्ट हो गए हैं। एक्स पर फैन पेज के अनुसार, विक्की को सबसे कम वोट मिले और इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। द खबरी नामक बिग बॉस गॉसिप पेज ने एक्स पर लिखा: "ब्रेकिंग विक्की जैन घर से एविक्ट हो गए हैं।"

चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में मंगलवार को होने वाले आखिरी नॉमिनेशन और एविक्शन टास्क को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: ये मशहूर बॉलीवुड मुस्लिम गीतकार निकला रामभक्त, कहा- राम उनके लिए इमाम-ए-हिंद

प्रोमो में 'बिग बॉस' कहते हैं, '100 दिन साथ में बिता दिए हमने। मैंने पहले ही दिन कहा था कि जो मेरे शो के लिए अच्छा होगा, मैं उसकी तरफ बायस्ड रहूंगा और अब जो 6 लोग थे मेरे शो के लिए अच्छे थे। और इसीलिए आप 6 लोगों के साथ अब मेरा आखिरी दांव।''

बिग बॉस आगे कहते हैं, ''अब आती है फैसले की घड़ी... 6 से 5 होने का वक्त। फाइनल नॉमिनेशन की फाइनल एविक्शन शुरू होने वाला है।''

यह सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। 'बिग बॉस 17' जियो सिनेमा और कलर्स पर प्रसारित होता है।