Video: Bigg Boss 17 के घर में Ishaa के New Boyfriend की Entry से फूट फूट कर रोए Abhishek
बिग बॉस हाउस में कपल्ल ईशा और अभिषेक दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस कॉम्पलिकेटेड रहा है। ईशा एक तरफ तो यह कहती हैं कि अभिषेक से उनका सिर्फ दोस्ती का नाता है, वहीं दूसरी तरफ वह उन्हें बॉयफ्रेंड की तरह भी ट्रीट करती हैं। जब अभिषेक फिर से ईशा की तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं तो वह उन्हें अपनी हद याद दिला देती हैं। ईशा ने बिग बॉस हाउस में आने से पहले ही यह साफ कर दिया था कि उनका कभी भी अभिषेक के साथ रिलेशनशिप नहीं रहा है, लेकिन घर में आने के बाद नए राज खुलने शुरू हो गए। अब बिग बॉस ने घर में ईशा के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड को भेज दिया है। घर में समर्थ को एंट्री लेते देखकर ईशा शॉक्ड रह जाती हैं। वहीं अभिषेक का फूट-फूट कर रोने से बुरा हाल हो गया है