
अब्दू रोजिक ने घर में ली धमाकेदार एंट्री
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के लाइव फीड में दिखाया गया कि सबके चहीते अब्दू रोजिक ने घर में एंट्री ले ली है। उनके घर में जाने से सभी घरवालें काफी खुश नजर आ रहें हैं। वहीं थोड़ी देर बाद सभी लोग अब्दू को नसीहत भी दे रहें हैं कि उन्हें घर में किसके साथ दोस्ती करनी है और किसके साथ नहीं करनी हैं। घर के अंदर बेबीका ने अब्दू का हाथ भी पढ़ा जोकि पेशे से एक ज्योतिषी हैं।
आकांक्षा से दूर रहने की मिली नसीहत
घर में पूजा भट्ट और बेबीका ने कहा कि वो अब्दू से दूर रहें। वहीं मनीषा रानी ने भी अब्दू से कहा कि उन्हें बेबीका से दूर रहना चाहिए। मनीषा ने कहा कि वो चाहती है कि अब्दू सिर्फ उनपर ध्यान दें। घर में मौजूद बेबीका जो कि ज्योतिष है उन्होंने अब्दू का हाथ पढ़ के बताया कि 24 साल में अब्दू शादी करेंगे। अब्दू के आते ही जद हदीद ने उन्हें गले लगा लिया। ये दोनों एक- दूसरे को घर ले बाहर से जानते थें। अब्दू ने इसके पहले वाले सीजन में काफी अच्छा गेम खेला था जिसकी वजह से अब्दू काफी फेमस भी हुए थे।
Updated on:
01 Jul 2023 01:00 pm
Published on:
01 Jul 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
