
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का 22 जून का एपिसोड खूब रोमांच और ट्विस्ट भरा होगा। इस एपिसोड में बिग बॉस ने आकांक्षा पुरी को ‘नकली’ बताते हुए फटकार लगाईं है। वहीं सजा के तौर पर 3 सदस्यों को जेल भी भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मनीषा रानी, पूजा भट्ट और पलक का झगड़ा हो गया। इस सीजन के पहले नॉमिनेशन में जहां कई घरवालों का असली रूप देखने को मिला, तो वहीं आने वाले एपिसोड में अब घरवाले एक-दूसरे की 'फेकनेस' का पर्दाफाश करेंगे।
जो फेक होगा उसे भेजा जाएगा जेल
बिग बॉस ने एक टास्क दिया है। जिसमें जो भी घरवाला फेक होगा उसे जेल भेज दिया जाएगा। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जो चौंकाने वाला है। Bigg Boss ने सभी घरवालों से कहा कि वो आपस में बात करके उन दो सदस्यों को चुनें, जिनका बर्ताव और रवैया देखकर, वो फेक नजर आते हैं। इन चुने गए दो सदस्यों को ही जेल की सजा मिलेगी। बिग बॉस सभी घरवालों को आपस में बात करने और सबके सामने अपना पक्ष रखने के लिए थोड़ा वक्त देते हैं। चूंकि फलक नाज इस हफ्ते Bigg Boss OTT 2 की कैप्टन हैं, इसलिए उन्हें जेल में नहीं डाला जा सकता है।
Updated on:
22 Jun 2023 02:07 pm
Published on:
22 Jun 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
