
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम जिया शंकर की मां
Jiya Shankar: 'बिग बॉस ओटीटी 2' से लाइमलाइट में आने वालीं एक्ट्रेस जिया शंकर पिछले कुछ दिनों से मुश्किल समय से गुजर रहीं हैं। सोशल मीडिया हैंडल X पर जिया ने अपने फॉलोवर्स के साथ ये जानकारी शेयर की है कि उनकी मां कुछ समय से बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस से अपील की है कि वो उनकी मां की सलामती और जल्दी ठीक होने की दुआ करें। जिया की पोस्ट के बाद बिग बॉस ओटीटी के उनके साथी और शो के विनर एल्विश यादव ने भी जिया की मां के लिए एक खास मैसेज पोस्ट किया है।
जिया शंकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हेलो मेरी ट्विटर फैमिली, उम्मीद है कि आप सभी अच्छे हैं। पिछले कुछ समय से मेरी मां बहुत बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिर एक बार हम जिंदगी में एक मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी है। मेरा मानना है कि प्रार्थना चमत्कार कर सकती है। प्लीज मेरी मां के लिए आप प्रार्थना कीजिए। इस समय मेरे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है। आप सभी का शुक्रिया, भगवान आप सभी को अपना आशीर्वाद दें। आप सभी स्वस्थ रहें।'
जिया की इस पोस्ट के बाद एल्विश यादव ने भी उनकी मां के लिए खास मैसेज भेजा है। जिया की इस पोस्ट को एल्विश यादव ने क्वोट करते हुए लिखा है कि आंटी जी, आप जल्द ही ठीक हो जाइए। (गेट वेल सून आंटी जी), ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के 'फैमिली स्पेशल वीक' में एल्विश यादव ने जिया की मां से खास मुलाकात की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जिया को इस साल जनवरी महीने में 'मेरी जिंदगी' गाने में देखा गया था। इसे तुलसी कुमार और विशाल मिश्रा ने गाया था। इस म्यूजिक वीडियो में वो फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल के साथ नजर आई थीं। जिया को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के बाद अभी तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है। फिलहाल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं।
Published on:
09 Apr 2024 10:19 am

बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
