Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन काफी रोमांच भरा बीत रहा है। अब तक दो सदस्य घर से बाहर जा चुके हैं। पहले पुनीत सुपरस्टार और दूसरी पलक पुरसवानी।
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन सिर्फ 6 हफ्तों तक चलेगा। दो लोग घर से बाहर हो चुके हैं। एक बार फिर घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ जिसमें जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी नॉमिनेट हुई हैं। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें जिया शंकर रोती हुई दिख रही हैं। ऐसा बताया जा रहा कि जिया को पैनिक अटैक आया है।
सांस नहीं ले पा रही जिया शंकर
बिग बॉस का प्रोमो आया है जिसमें जिया शंकर रोते हुए कहती हैं कि वो सांस नहीं ले पा रही हैं। वो इस रूम से बाहर जाना चाहती हैं। साथ ही एक्टिविटी एरिया का दरवाजा खोलने के लिए भी कहती हैं। उसके बाद मनीषा रानी जिया के पास जाती हैं और जिया की हालत देख कर बिग बॉस से कहती हैं कि जिया को थोड़ा प्रॉबलम हो रहा है, वो बाहर निकलना चाह रही हैं। उधर, जद हबीब अपनी जगह खड़े रहकर कहते हैं कि उसे अकेले रहने दे। उससे दूर रहें, जिससे वो थोड़ा सांस ले सके।