20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: अस्पताल जाकर मनीषा रानी ने अभिषेक को लगाया गले, पिता से भी कराई मुलाकात

Bigg Boss OTT 2: अस्पताल पहुंचकर मनीषा ने कहा कि उनके लिए तो बिग बॉस का विनर अभिषेक ही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Manisha

मनीषा और अभिषेक की दोस्ती बिग बॉस में खूब मशहूर हुई है।

Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के रनरअप अभिषेक मल्हान से मुलाकात की है। अभिषेक डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बॉस के टॉप-3 में शामिल रहीं मनीषा ने अस्पताल में पहुंचकर अभिषेक को गले लगाया और उनके जल्दी ही ठीक होने की कामना की। इस दौरान मनीषा के पिता भी उनके साथ गए।

दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि मनीषा हंसते हुए अस्पताल के अभिषेक के कमरे में आती हैं। अभिषेक अपने बिस्तर से उठते हुए अपनी दोस्त मनीषा से गर्मजोशी से गले मिलते हैं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर बैठकर बातें कीं।


अभिषेक इस सीजन का हीरो: मनीषा
मनीषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अभिषेक तू बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हीरो है। तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन तूने पूरे भारत का दिल जीता है। मेरे लिए तू ही बिग बॉस विनर है। मनीषा ने कहा कि बिग बॉस ने मुझे अभिषेक जैसा दोस्त दिया। अगर इस सीजन में अभिषेक नहीं होता तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होती।

यह भी पढ़ें: सनी की सुनामी, 15 अगस्त के दिन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'गदर 2'