OTT

बिग बॉस में लगा रोमांस का तड़का मनीषा रानी ने कंटेस्टेंट को कहा – ‘आई लव यू’ लाइक नो वन लाइक यू

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है। इस सीजन के पहले एपिसोड में रोमांस का तड़का भी लग चुका है। पहले ही एपिसोड में मनीषा रानी ने जैद हदीद के साथ फ्लर्टिंग शुरू कर दी है। इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है। इस सीजन के पहले एपिसोड में रोमांस का तड़का भी लग चुका है। पहले ही एपिसोड में मनीषा रानी ने जैद हदीद के साथ फ्लर्टिंग शुरू कर दी है। शो के प्रोमो में अपने दिलफेंक अंदाज के लिए मशहूर मनीषा रानी को लेबनान मॉडल जैद हदीद के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है।

मनीषा रानी ने कहा आई लव यू
मनीषा और जैद ने बिग बॉस के घर में पहले दिन एक साथ एंट्री की थी और तभी से उनकी बॉन्डिंग और बढ़ गई है. प्रोमो में मनीषा सबके सामने जद को किस करती नजर आ रही हैं और 'आई लव यू' भी कहती हैं. मनीषा कहती हैं, "मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी और अपने दिल को तुम्हारे दिल से जोड़ूंगी." ये सुनकर मनीषा शर्म से लाल हो जाती हैं और जेड के गालों पर किस कर लेती हैं. और कहती है "मैं तुमसे प्यार करता हूं जैसे कोई तुमसे प्यार नहीं करता." मनीषा और जैद का ये रोमांटिक ट्रैक आगे क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी।

Updated on:
19 Jun 2023 03:31 pm
Published on:
19 Jun 2023 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर