OTT

Bigg Boss Ott 2 से बाहर हुई आलिया सिद्दीकी, 10 दिन में ही खत्म हुआ सफर, बेघर होने पर ऐसी थी हालत

BB OTT 2 Mid-Week Evicted: बिग बॉस ओटीटी 2 के घरवालों को फिर एक बार जोर का झटका मिल गया है, 10 दिन में ही आलिया को घर से बाहर कर दिया गया है। आखिर ऐसा क्यों हुआ, आईये जानते हैं।

2 min read
Jun 28, 2023
आलिया सिद्दीकी हुई बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर

BB OTT 2 Mid-Week Evicted: जियो टीवी पर स्ट्रीम होने वाला सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि शो के पहले ही दिन से दर्शकों को बिग बॉस के इस घर में खूब हंगामा देखने मिल रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी जो अपने परफॉर्मेंस को लेकर शो में काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी। उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आलिया को शो के बीच में ही घर से बाहर कर दिया गया है। आलिया सिद्दीको को मिड-वीक एविक्शन के तहत बेघर किया गया है। जब उन्हें ये फैसला सुनाया गया तो वह रोने लगी। वह इतनी जल्दी घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी।

10 दिन के अंदर घर से हुई बेघर
महज 10 दिन में ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की वाइफ आलिया को भी घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। हाल ही में बिग बॉस ने आयोजित किए गए नॉमिनेशन टास्क में जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी को नॉमिनेट किया था। इन दोनों को 15 मिनट का समय दिया गया था जिसमे की उन्हें अपने बैग्स पैक करने थे, इस घोषणा के बाद बिग बॉस ने अपना फैसला सुनाया और कम वोट्स मिलने की वजह से आलिया को घर छोड़ना पड़ा।

नए ट्विस्ट से लगा झटका
बिग बॉस ओटीटी 2 के इस सीजन में दर्शकों के पास ये पावर है कि वह सीधे तौर पर घर के मसलों में हिस्सा ले सकते हैं और उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जिन्हें वह पंसद नहीं कर रहे। जिस वजह से मेकर्स ने पलक के बाद अब आलिया सिद्दीकी को भी मिड-वीक एविक्शन में शो से बाहर कर दिया है।

आलिया बिग बॉस के इस सीजन में इस उम्मीद के साथ आई थीं कि वो अपने ऊपर लगे स्टार वाइफ के टैग को हटा देंगी और अपनी असली पहचान सबके सामने ला सकेंगी, लेकिन फैंस का कहना है कि घर में आकर उन्होंने अपने तलाक की कहानी सुना कर विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया था। जिस वजह से उनको बाहर जाना ही था।

आलिया सिद्दीकी पर भड़की थीं पूजा भट्ट
बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ था। इस टास्क के दौरान पूजा भट्ट ने आलिया सिद्दीकी को नॉमिनेट कर दिया था। पूजा भट्ट ने बिग बॉस से कहा था- मैं आलिया को लेकर शुरू से कंफ्यूज रही हूं। मैं उन्हें समझ ही नहीं पा रही हूं। लेकिन आखिरी 24 घंटों में उन्होंने जिस तरह से लोगों को अपना फेस दिखाया है, वह डरावना है। जब बेबिका और जिया की लड़ाई हो रही थी तो आलिया ने उसमें घी डालने की कोशिश की। जब उन्हें बेबिका से इतनी ही प्रॉब्लम थी तो उन्होंने उनका केक क्यों खाया।

Published on:
28 Jun 2023 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर