
Bigg Boss OTT Eviction
Bigg Boss OTT Eviction: 'बिग बॉस OTT 2' का ग्रैंड प्रीमियर 17 जून को हुआ था। 13 कंटेस्टेंट ने इस बार शो में एंट्री ली है। वही 13 कंटेस्टेंट में से एक थे पुनीत, जिन्हें 12 घंटे के अंदर ही घर से बाहर कर दिया। यह 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी को इतने कम समय में ही घर से बेघर कर दिया।
पुनीत हुए घर से बेघर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी हैं। यह फैसला घर वालों ने लिया है। वीडियो में, बिग बॉस घोषणा करते हैं कि चूंकि सभी घरवालों को लगता है कि वे पुनीत सुपरस्टार के साथ घर में नहीं रह सकते हैं, इसलिए उन्हें शो से बाहर जाना होगा। घर में प्रवेश करने के एक दिन के भीतर ही पुनीत सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
पुनीत ने लगाया टूथपेस्ट और हैंडवाश
उन्होंने बिग बॉस को यह कहते हुए वापस जवाब दिया कि वह किसी भी चेतावनी से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही वह बाहर हो जाएं। इससे पहले पुनीत सुपरस्टार को उनकी हरकतों पर बिग बॉस ने चेतावनी दी थी। घर में घुसने के चंद घंटों के भीतर ही उसने अपने चेहरे पर टूथपेस्ट लगा लिया और हैंडवॉश भी खाली कर बालों में लगा लिया।
आगे का खेल नहीं होगा आसान
खैर, ऐसा लगता है कि खेल शुरू हो चुका है। प्रीमियर नाइट के दौरान, पुनीत सुपरस्टार थे जिन्होंने पैनल के सवालों के जवाब देकर काफी ध्यान खींचा। उन्हीं का सबसे पहले एलिमिनेशन हो चुका है और अब देखना होगा कि यहां से गेम कैसा खेला जाता है। प्रतियोगियों के लिए यह सफर आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार दर्शकों के हाथ में बहुत सारी शक्ति है। उन्हें राशन मिलेगा या नहीं, टास्क और एलिमिनेशन तक दर्शकों के पास सलमान खान शो में बहुत कुछ होगा।
Published on:
18 Jun 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
