
बाएं से कंगना रनौत दाएं में अभिषेक मल्हान
Abhishek Malhan Lock Upp: चर्चित शो लॉक अप के सीजन 2 को इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत नहीं बल्कि फुकरा इंसान होस्ट करेंगे। बिग बॉस के रनर अप रहे अभिषेक के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। शो को होस्ट करने की बात खुद अभिषेक मल्हान ने किया है। इससे पहले कंगना रनौत ने इस शो यानी लॉक अप के सीजन 1 को होस्ट किया था।
अब इसी बीच खबर आ रही है कि अभिषेक मल्हान 'लॉक अप सीजन 2' को होस्ट करने वाले हैं। हाल ही में अपनी मां के साथ यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक व्लॉग में उन्होंने उन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। व्लॉग में अभिषेक मल्हान ने कहा, “रिएलिटी टीवी शो होस्ट करने का ऑफर आया है।”
अभिषेक ने फैंस के सामने किया खुलासा
इसके बाद वो अपनी मम्मी से पूछते हैं, “मम्मी, क्या आपको लगता है कि मैं होस्ट कर सकता हूं?” इसके बाद व्वॉग में अभिषेक अपने फैंस के सामने ये साफ कर देते हैं कि लॉक अप अभी हो रहा है या नहीं हो रहा, इसका मुझे कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन मुझे इस शो से कोई होस्टिंग का ऑफर नहीं आया है ये सब अफवाह है।”
फैंस को अभिषेक मल्हान ने बताया, “मुझे एक ऐसे शो का ऑफर आया है, जिसका इंडिया में पहला सीजन आने वाला है। इस शो का अलग ही कॉन्सेप्ट है, लेकिन इस बारे में मैं अभी खुलासा नहीं कर सकता हूं।” बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान को फैंस ने खूब प्यार दिया था। अब फुकरा इंसान का जिया शंकर के साथ जुदाइंया गाना भी आने वाला है।
Published on:
06 Sept 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
