25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा लग्जीरियस आशियाना, करोड़ों की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच एल्विश ने दुबई व्लॉग शेयर किया है, वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि मैंने दुबई में नया घर खरीदा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 13, 2023

elvish.jpg

एल्विश यादव ने खरीदा दुबई में आशियाना

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के बाद से छाए हुए हैं। विनर बनने के बाद से एल्विश के पास काफी काम आ गया है। वह कभी किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं तो कभी फिल्म की शूटिंग। इस बीच अब एल्विश हाल ही में दुबई पहुंचे हैं। एल्विश ने अपना व्लॉग शेयर किया है और इसमें वह बताते हैं कि वह दुबई जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि मैंने दुबई में नया घर खरीदा। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि जिस घर में वह रह रहे हैं उसकी कीमत 8 करोड़ है।

दुबई का नया आशियाना
व्लॉग में एल्विश पूरा घर दिखाते हैं जिसमें बड़ा किचन, लिविंग एरिया के साथ 4 बेडरूम हैं जिसमें 2 ट्विन बेडरूम, 2 किंग बेडरूम हैं जिसमें वॉशरूम अटैच्ड हैं। एल्विश पूरा होम टूर देते हैं और उनके रूम के सामने का व्यू देखकर तो उनके दोस्त भी हैरान हो गए। वीडियो देखने के बाद फैंस कमेंट्स सेक्शन में एल्विश को बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि एल्विश भाई ये सब आपकी मेहनत का नतीजा है।

बॉलीवुड में करेंगें डेब्यू?
एल्विश ने अपने व्लॉग में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वे जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग की बात से उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एल्विश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वीडियो में आगे एल्विश बताते हैं कि वे फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे हैं।इसके लिए उन्होंने वीडियो के थंबनेल में दुबई मेंशन किया है।

आसिम -एल्विश कान्ट्रवर्सी
हाल ही में आसिम रियाज ने अपने एक कॉन्सर्ट में कहा कि उनका और सिद्धार्श शुक्ला वाला सीजन सबसे बेस्ट था और कोई उनकी जगह नहीं ले सकता। इतना ही नहीं वह एल्विश के लिए मिडल फिंगर भी दिखाते हैं। अब जैसे ही एल्विश को इस बारे में पता चलता है तो वह अपने व्लॉग में कहते हैं कि भाई है एक जो बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट रहा है उसने मुझे लेकर गलत कमेंट किया है और उंगली भी दिखाई है। अब आज जब वह कहीं दिखता नहीं है लोग उसे भूल गए हैं तो वह ये सब कमेंट कर रहा है क्योंकि उसे लग रहा है कि मेरी तरफ से रिएक्शन आएगा तो फिर उसे और लाइमलाइट मिलेगी, लेकिन मैं इन सबसे ऊपर उठ चुका हूं। वहीं रही बात उंगली दिखाने की तो ये उंगली सामने आकर दिखाओ इसके बाद देखो क्या होता है।

एल्विश वर्क-फ्रंट
एल्विश के बारे में बता दें कि साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे करके वह यूट्यूब पर छा गए। यही वजह है कि उन्हें फिर बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर मिला और इसके बाद तो उन्होंने शो का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। आज तक शो में कभी कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना था और एल्विश ने विनर बनकर ये खिताब अपने नाम कर लिया।