
Shivani Kumari
Shivani Kumari: बिग बॉस के घर की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के सिर में जुएं पड़ गए हैं। शिवानी की इस समस्या से सभी घरवाले परेशान हैं। शिवानी को अक्सर सिर खुजलाते हुए देखा गया है। घरवालों के पूछे जाने पर शिवानी ने डैंड्रफ की समस्या बताई थी। शिवानी की दोस्त सना मकबूल ने उनके सिर पर जुएं देखें और उन्हें इस बारे में बताया। सना ने शिवानी को बिग बॉस से मेडिकेटेड शैम्पू और कंघी भिजवाने को लेकर अनुरोध करने की सलाह दी।
शिवानी कुमारी ने बिग बॉस से अनुरोध किया ताकि वो शैम्पू और कंघी भिजवा दें। इसके कुछ देर बाद ही बिग बॉस ने अरमान मलिक की दूसरी वाईफ कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाकर शिवानी के जुओं से सभी घरवालों को सचेत रहने को कहा। उन्होंने कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाकर ये कहा कि शिवानी के जुओं की समस्या की वजह से उनके लिए वो कुछ शैम्पू, तेल और कंघी भेज रहे हैं। आप ये उन्हें दें और साथ ही सभी घरवालों को शिवानी की इस समस्या के बारे जानकारी देते हुए उन्हें सतर्क रहने के लिए कहें। कृतिका ने भी बिग बॉस के दिए हुए आदेश का पालन करते हुए सभी घरवालों को शिवानी कुमारी की जुओं के बारे में जानकारी दी।
शिवानी की इस समस्या के बारे में जानकारी मिलते ही मुनीशा खटवानी उनसे काफी नाराज हो गईं। इन्होने जुओं को लेकर सवाल पूछा था तब शिवानी ने मुनीशा से झूठ कह दिया था कि उन्हें सिर्फ डैंड्रफ है। शिवानी कुमारी को ये जानकारी घरवालों से छुपाने का कोई पछतावा नहीं था। वो उनके बारे में बातें करने वालों पर पलटवार करते हुए बोलीं, 'ये समस्या हर किसी को होती है, इस पर आप मुद्दा बनाने के कोशिश न करें।'
Published on:
03 Jul 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
