
सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी का फिनाले एपिसोड बस होने ही वाला है
Bigg Boss OTT Finale: चर्चित सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। इस शो को थोड़ी देर में अपना विनर मिल जाएगा। इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट की रेस में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे हैं। लेकिन काटें की टक्कर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच देखने के लिए मिल रही है।
सलमान खान के इस शो की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 9 बजे से होगी। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स के आने की उम्मीद है। इस बार जो पांच कंटेस्टेंट्स फाइनल राउंड में पहुंचे हैं उनके पैरेंट्स भी हर बार की तरह शो का हिस्सा बनेंगे। इस दिन का शो के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सभी बस अब विनर को देखना चाहते हैं।
जानिए कौन होंगे टॉप 3
इसी बीच कृष्णा अभिषेक जो बिग बॉस में नजर आते रहते हैं और आज फिनाले में भी आएंगे उन्होंने टॉप 3 फाइनलिस्ट के बारे में बताया है। कृष्णा जो सेट पर शूट के लिए पहुंचे उन से पूछा गया कि आपको क्या लगता है टॉप 3 में कौन कंटेस्टेंट होंगे? तो वह कहते हैं एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान तो हैं ही। वहीं तीसरे नंबर पर पूजा भट्ट हो सकती हैं। आपने 3 पूछे तो मेरे हिसाब से ये 3 ही टॉप 3 में हो सकते हैं।”
अभिषेक और एल्विश में कौन पसंद?
इसके अलावा कृष्णा कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि अभिषेक जल्दी ठीक हो जाएं। उनके लिए प्रार्थना करें। वहीं जब कृष्णा से पूछा गया कि उन्हें एल्विश यादव और फुकरा इंसान में से कौन पसंद हैं? तो उन्होंने कहा मुझे दोनो पसंद हैं। मैंने अभिषेक और एल्विश दोनों से बात की है और दोनों ही बहुत अच्छे हैं।
फिनाले में कितना प्राइज मनी
शो के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी मिलेगा और रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रॉफी के साथ विनर को 25 लाख रुपये भी मिलेंगे। वैसे तो शो के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स को इस बारे में डिस्कस करते हुए देखा गया है और उनके मुंह से सिर्फ 25 लाख ही निकले हैं।
Updated on:
14 Aug 2023 09:23 pm
Published on:
14 Aug 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
