23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 2: जानें कौन हैं जिया शंकर, जो अपने ‘डिंपल’ से लोगों को बना रहीं दीवाना? इस लड़के से कर चुकी हैं इश्क

Bigg Boss OTT 2: एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि पलक हमेशा उसे बुलाने के बाद झूठ बोलती थी कि उसने नहीं बुलाया है, बल्कि वो खुद उसे बुलाती थी।

2 min read
Google source verification
jiya_shanker.jpg

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में दूसरे दिन कंटेस्टेंट्स ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए है। शो की शुरूआत से ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कई मसालेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस शो की कंटेस्टेंट जिया शंकर ने बिग बॉस में पलक पुरसवानी के एक्स अविनाश सचदेव के सामने कुछ चौंकाने वाला खुलासे किए हैं।

आइए जानते हैं कौन है जिया शंकर, उनका क्या है अविनाश सचदेव से रिश्ता...

हम बात कर रहे हैं जिया शंकर (Jiya Shankar) की। जिया 'बिग बॉस' की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर उनकी प्यारी मुस्कुराहट के लिए। 'डिंपल गर्ल' ने अपनी खूबसूरती से हर किसी के दिल में जगह बना ली है।

कौन हैं जिया शंकर?
17 अप्रैल 1995 को जन्मीं जिया शंकर 10 सालों से इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई तेलुगु फिल्म Entha Andanga Unnave से की थी। फिर वह तमिल मूवी 'कनवु वरियम' में नजर आईं। जिया को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टेलीविजन इंडस्ट्री से मिली है।

रितेश देशमुख के साथ कर चुकी हैं रोमांस
जिया शंकर ने साउथ फिल्मों के अलावा मराठी फिल्म में भी डेब्यू कर लिया है। उन्हें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'वेद' में देखा गया था। इस फिल्म ने उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा करने का काम किया था। मूवी में वह रितेश देशमुख की गर्लफ्रेंड निशा का किरदार निभाती दिखाई दी थीं। इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था।

फिलहाल, जिया शंकर इन दिनों सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आ रही हैं, जो फ्री में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।

इस शो ने दिलाई टीवी में पहचान
जिया शंकर ने छोटे पर्दे पर 2015 में सीरियल 'लव बाय चांस' से डेब्यू किया था। फिर वह 'क्वींस हैं हम', 'मेरी हानिकारक बीवी', 'लाल इश्क' और 'काटेलाल एंड संस' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। उन्हें कलर्स के शो 'पिशाचिनी' से घर-घर में पहचान मिली, जिसमें उन्होंने पवित्रा का रोल प्ले किया था।

जिया शंकर और अविनाश सचदेव की प्रेम कहानी
'बिग बॉस ओटीटी 2' के दूसरे एपिसोड में जिया शंकर और अविनाश सचदेव के बीच अच्छी बॉन्ड देखने को मिल रही है। दोनों अपने पूराने कनेक्शन पर बात करते हुए कई सारे खुलासे करते हैं। जिया ने अविनाश को बताया वह हमेशा उसे पलक के बॉयफ्रेंड के रूप में देखती है और वह कभी भी दोनों को अलग नहीं करना चाहती। हालांकि, जिया ने ये भी खुलासा किया कि पलक और उसके बीच कुछ अच्छा नहीं रहा है। अविनाश ने जिया से पूछा कि पलक किसके साथ बात करती थी और पूछा कि क्या उसका सरनेम 'अरोड़ा' है? जिया ने हां कहा।

जिया शंकर ने किया खुलासा -
इसके अलावा, जिया ने शेयर किया कि जब भी वह और पलक कुछ भी प्लान करते थे तो पलक हमेशा किसी 'तीसरे व्यक्ति' को बुला लेती थी और मुझे इस बारे में पता भी नहीं होता था। जिया ने खुलासा किया कि वह इस तीसरा व्यक्ति के आने से कभी खुश नहीं होती थी। एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि पलक हमेशा उसे बुलाने के बाद झूठ बोलती थी कि उसने नहीं बुलाया है, बल्कि वो खुद उसे बुलाती थी। जिया ने आगे बताया कि इस सबके कारण दोनों की दोस्ती खरब होने लग गई थी। बातचीत के दौरान अविनाश सचदेव ने बताया कि पलक ने मीडिया के सामने जाकर मेरे और उसके रिश्ते के बारे में बात की थी।