12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 10 फिल्मों को देखकर दर्शकों के आंखों में आ गए थे आंसू, इन फिल्मों ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

Bollywood top 10 emotional movies: क्या आप रोमांटिक या कॉमेडी फिल्मों को देखकर बोर हो चुके हैं? तो आज हम आपको बताएंगे ओटीटी पर मौजूद कुछ इमोशनल मूवी के बारे में। जिन्हें देखकर आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे।

4 min read
Google source verification
top_.jpg

दर्शकों की आंखों में आंसू देकर इन 10 फिल्मों ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

Bollywood top 10 emotional movies: बॉलीवुड में हर रोज फिल्में बनती है। कोई बॉक्स ऑफिस पर जादू चला पाती है, तो कोई फ्लॉप हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। हिंदी भाषा में बहुत सारी फिल्में हैं जिनमें कुछ शक्तिशाली भावनात्मक दृश्य हैं। यहां 10 सबसे भावनात्मक हिंदी फिल्मों की सूची है, जिन्हें देखकर निश्चित रूप से आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे।



Devdas: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी। देवदास का जीवन बदतर के लिए मोड़ लेता है जब उसका अमीर परिवार उसे उसकी प्रेमिका से शादी करने से रोकता है और वह अपने दर्द को कम करने के लिए शराब तथा बुरी आदतों का सहारा लेता है।




Rockstar: इस लिस्ट में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का भी नाम शामिल है। रॉकस्टार रणबीर कपूर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की भी एंडिंग बहुत दर्दनाक है। एक कालेज-छात्र जनार्धन को अपने अन्दर के संगीतकार को जगाने के लिए प्रेरणा की सख्त जरुरत है। हालांकि प्रेमभंग होने से उसको प्रेरणा मिलने में मदद मिलती है पर इससे वो आत्मविनाश की ओर भी जाता है।






Veer Zaara: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया था। साथ ही शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को दर्शकों को प्यारा लगा था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी लेकिन इसकी एंडिंग सबको इमोशनल कर दिया था। फिल्म में भारतीय पायलट, वीर और एक पाकिस्तानी लड़की, जारा को प्यार हो जाता है। जब वीर को पाकिस्तानी जेल में बंदी बनाया जाता है, तो जारा उसे मृत मान लेती है और भारत आकर उसके गांव के लोगों की सेवा करती है।




Aashiqui 2: आशिकी 2 की कहानी अंत तक सबको रुला देती है। यह हिट फिल्म एक दर्दनाक एंडिंग पर बनी हुई है। प्रतिभाशाली गायक राहुल, बार में गाने वाली आरोही से प्यार करता है। वह एक प्रसिद्ध गायिका बनने के उसके सपने को पूरा करने में मदद करता है, लेकिन उसकी अपनी कमजोरियां उनके भविष्य को खतरे में डाल देती हैं।









Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम फिल्म दर्शकों को इमोशनल ट्रैक पर ले जाती है। इसकी एंडिंग देखकर भी दर्शकों के आंखों में आंसू आ जाएगा। सरस्वती के पिता जब उसे घर से बाहर निकाल देते हैं, तब इंदर हर हालात में उसका साथ देता है और वे एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। लेकिन, उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर है।







Shershaah
: कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म की एंडिंग भी दर्दनाक है। फिल्‍म शेरशाह कारगिल वार के हीरो रहे कैप्‍टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को लेकर बनाई गई है। जिसमें उनका किरदार सिध्‍दार्थ मल्‍होत्रा निभायें हैं और उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्‍य भूमिका मे हैं फिल्‍म का निर्देशन विष्‍णु वर्धन द्वारा किया गया है। करण जौहर और हीरू यश जोहर ने फिल्‍म को प्रोड़यूस किया है।




Hamari Adhuri Kahani:
इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म हमारी अधूरी कहानी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी कहानी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म की कहानी में आप देखेंगे कि पति के लापता होने के पांच साल बाद एकल मां, वसुधा को एक होटल कारोबारी, आरव से प्यार हो जाता है। हालांकि, उसका लापता पति हरि लौट आता है और दोनों को अलग करने की कोशिश करता है।





Ram-Leela:
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म राम लीला के प्यार की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म आखिर तक सबकी आंखों में पानी ले देते हैं। फिल्म की कहानी में राजाड़ी और सनेड़ा परिवार की पिछले 500 सालों की दुश्मनी के कारण दो प्रेमी राम और लीला एकसाथ नहीं रह सकते। अंत में, उन्हें एहसास होता है कि इस दुश्मनी को मिटाने के लिए दोनों को एक बड़ा बलिदान देना होगा।






Dil Bechara:
सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म दिल बेचारा ने सबको रोने पर मजबूर कर दिया था। जानिए फिल्म की कहानी क्या है, खतरनाक बीमारी से जूझते हुए और जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हुए मैनी और किज़ी, एक दूसरे से प्यार कर बैठे हैं। इसके बाद, दोनों अपने बचे हुए दिनों को खुशी और सकारात्मक तरीके से बिताने की कोशिश करते हैं।






Mother India:
मदर इंडिया उन तीन भारतीय फिक्शन फीचर फिल्मों में से एक है जिन्हें ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था। यह एक गरीब धर्मात्मा महिला की कहानी है जो एक लालची साहूकार से कर्ज लेते हुए अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए संघर्ष करती है। बाधाओं के बावजूद, वह अपनी ईमानदारी का त्याग करने से इनकार करती है।