
Citadel Honey Bunny OTT Release: ओटीटी प्राइम वीडियो ने अपनी ओरिजिनल सीरीज के प्रीमियर की डेट की घोषणा करने के लिए एक रोमांचक टीज़र जारी किया है। ये इवेंट मुंबई में टैलेंट और डायरेक्टर्स की मौजूदगी में किया गया।
बता दें कि वरुण धवन और सामंथा स्टारर, सिटाडेल: हनी बनी, सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज है, जिसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है और इसे डी 2 आर फिल्म्स, अमेज़ॅन MGM स्टूडियो और रूसो ब्रदर्स के AGBO ने प्रोड्यूस किया है।
एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वेइल (हंटर्स से) के साथ मिलकर सीरीज़ का कार्यकारी निर्माण करेंगे। मिडनाइट रेडियो भी एक कार्यकारी निर्माता है। सीरीज़ में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसमें के के मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार शामिल हैं। ‘सिटाडेल: हनी बनी’ 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर के लिए तैयार है।
Updated on:
01 Aug 2024 04:23 pm
Published on:
01 Aug 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
