13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: हो गया कन्फर्म, वरुण धवन और समांथा की ‘सिटाडेल: हनी बनी’ इस दिन होगी रिलीज

OTT Release: वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Citadel Honey Bunny Teaser Out Know Varun Dhawan Samantha Series Release Date

Citadel Honey Bunny OTT Release: ओटीटी प्राइम वीडियो ने अपनी ओरिजिनल सीरीज के प्रीमियर की डेट की घोषणा करने के लिए एक रोमांचक टीज़र जारी किया है। ये इवेंट मुंबई में टैलेंट और डायरेक्टर्स की मौजूदगी में किया गया। 

सिटाडेल: हनी बनी टीजर

बता दें कि वरुण धवन और सामंथा स्टारर, सिटाडेल: हनी बनी, सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज है, जिसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है और इसे डी 2 आर फिल्म्स, अमेज़ॅन MGM स्टूडियो और रूसो ब्रदर्स के AGBO ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: कमल हासन की ‘इंडियन-2’ पर आई नई आफत, Netflix ने मूवी का हाल देख रखी ये डिमांड

सिटाडेल: हनी बनी की स्टारकास्ट

एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वेइल (हंटर्स से) के साथ मिलकर सीरीज़ का कार्यकारी निर्माण करेंगे। मिडनाइट रेडियो भी एक कार्यकारी निर्माता है। सीरीज़ में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

सिटाडेल: हनी बनी ओटीटी रिलीज डेट

यह भी पढ़ें: OTT Record: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ स्टार तापसी पन्नू ने बनाया ओटीटी पर ये स्पेशल रिकॉर्ड

इसमें के के मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार शामिल हैं। ‘सिटाडेल: हनी बनी’ 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर के लिए तैयार है।