
Swati Sachdeva
Comedian Swati Sachdeva Controversy: हाल ही में समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए भद्दे कमेंट के बाद जबरदस्त आलोचना हुई थी।
अब एक और महिला स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपनी कॉमेडी को लेकर ट्रोल हो रही हैं।
कॉमेडियन स्वाति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर अश्लील मजाक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में स्वाति कहती हैं-"मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं... उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था... वो मेरे पास आकर बोलीं कि दोस्त की तरह बात करनी है... अब तो पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।"
इस तरह की बात सुनकर लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने स्वाति की आलोचना शुरू कर दी। एक शख्स ने लिखा-"कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है।" दूसरे ने लिखा- "माता-पिता को मजाक में लाना और इस हद तक जाना शर्मनाक है।" तीसरे ने लिखा-”बेहूदेपन की हद है।” एक अन्य ने लिखा- "दिल्ली पुलिस को इसमें संज्ञान लेना चाहिए।"
ट्विटर यानी एक्स पर लोगों ने #BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents जैसे हैशटैग्स के साथ नाराजगी जताई है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कंटेंट पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कॉमेडी की सीमाएं तय की जा सकें। इस पर आपकी क्या राय है?
Published on:
29 Mar 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
