
11 अगस्त को सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT पर भी धमाका होने जा रहा है।
Commando trailer: अदा शर्मा की आने वाली वेब सीरीज 'कमांडो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अदा शर्मा और प्रेम जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ये वेब सीरीज सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' के साथ ही 11 अगस्त को आ रही है, हालांकि इसका इन फिल्मों से सीधा क्लैश नहीं होगा। 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जबकि कमांडो हॉटस्टार पर आएगी। सनी और अक्षय की फिल्में एक साथ ये वेब सीरीज आएगी तो इसका थोड़ा बहुत नुकसान इन बड़े सितीरों की फिल्मों को भी उठाना पड़ सकता है।
प्रेम कर रहे हैं डेब्यू
'कमांडो' से एक्टर प्रेम डेब्यू कर रहे हैं। अदा शर्मा पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन दोनों के अलावा वैभव टाटावाड़ी, श्रेया चौधरी, अमित सियाल, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। कमांडो की कहानी प्रेम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बायो वॉर के बीच फंसा है। वह देश के दुश्मनों से अपने कमांडो भाई को बचाने के लिए मिशन तैयार करता है। फिल्म में प्रेम और अदा दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
Updated on:
02 Aug 2023 03:26 pm
Published on:
02 Aug 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
