11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध के बाद का खौफनाक सच, देखने के बाद होगा भूलना मुश्किल

Crime Story: क्या आप अपराध की इस काली दुनिया में झांकने की हिम्मत रखते हैं? अगर हां तो, इस सीरीज को आपको जरुर देखना चाहिए, क्योंकि…

2 min read
Google source verification
अपराध के बाद का खौफनाक सच, देखने के बाद होगा भूलना मुश्किल

रचनात्मक

Thrilling Crime Story: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ना सिर्फ कहानियों को एक नया तरीका पेश किया है। दरअसल OTT प्लेटफॉर्म के आने के बाद कहानियों को न केवल विस्तार मिला है, बल्कि देशों की सीमाएं भी कहानियों ने लांघ डाली हैं। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसी कई सेवाओं पर हर दिन नई सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना लेती हैं। नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी सीरीज रिलीज हुई है, जिसे देखकर आप अपराध की दुनिया के अंदर की काली सच्चाई को महसूस कर सकते हैं।

अपराध के बाद का खौफनाक सच

इस सीरीज का नाम 'द रूकी' है। इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि ये सीरीज एक 40 साल के व्यक्ति की जीवन यात्रा की शुरुआत से लेकर उसकी पुलिस वर्दी में होने तक की कहानी को दिखाती है। इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में कई बार असफलता का सामना किया है। लेकिन एक दिन बैंक में हो रही लूट को न केवल विफल किया बल्कि अपराधियों को चतुराई से हराया। इसके बाद वो एक पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में भी दाखिला लेता है और अमेरिका के लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट में ट्रेनी के रूप में अपना करियर वापस शुरू करता है।

इसके बाद वो दांव-पेंच सीख रहा होता है। इस दौरान कहानी अपराध की काली दुनिया में गोते लगाना शुरू करती है। बता दें कि सीरीज का हीरो अब एक पुलिस वाला है और खूब मेहनत कर अपना नाम बनाना चाहता है। साथ ही इस सीरीज के हीरो का दिल भी काफी नरम है और लोगों की मदद करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है। लेकिन ये नौसिखिया पुलिसवाला चिरकुट चोरों को न केवल पकड़ता है, बल्कि उन्हें शोषण से बचाता है और उनके हालातों पर नरम रवैया रखता है। कहानी चिरकुट चोरों से आगे बढ़ती है और दुर्दांत हत्यारों तक पहुंचाती है।

लोगों की दर्दनाक जिंदगी की सैर

दरअसल ये सीरीज आपको ना केवल अमेरिकी पुलिस के रहन- सहन और लॉस एंजेलिस में रह रहे। लोगों की दर्दनाक जिंदगी की सैर कराएगी। बल्कि दुनिया में अपराध के बाद का खौफनाक सच भी बताने वाली है, कि कैसे ये ड्रग्स के गैंग चला रहे होते है और कुछ अपराधियों की जिंदगी की कहानी से भी रूबरी करवाती है। बता दें कि ये सब समाज के लोगों को कभी-कभी करीब से दिखने वाले अपराध हैं, लेकिन पुलिस के लिए ये रोजमर्रा का काम है। ये दमदार सीरीज Netflix पर रिलीज हुई है। अगर आप भी शानदार कहानियों के दीवाने हैं, तो इसे जरूर देखना चाहिए।