
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ईगल
EAGLE OTT Release: रवि तेजा (Ravi Teja) की ईगल (Eagle)जो 9 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से फैंस फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने का भी इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' अब ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है।
रवि तेजा स्टार्रर फिल्म ईगल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम कर रही है। यानि की आप घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं। यह फील एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जो की रखेगी आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल।
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद Kapil Sharma के पास लौट आई 'गुत्थी', फिर गूंजेंगी घरों में ठहाकों वाली हंसी, जानें कहां- कब देखें नया शो
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
'ईगल' एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) के साथ-साथ काव्या थापर (Kavya Thapar), अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran), श्रीनिवास अवसारला (Srinivas Avasarala), मधु (Madhu)और कई कलाकार लोग अहम रोल में हैं। फिल्म को कार्तिक घट्टमनेनी ने लिखा और डायरेक्ट किया है जिन्होंने फिल्म के सिनेमैटोग्राफर और एडिटर के तौर पर भी काम किया है।
Published on:
01 Mar 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
