25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT Finale: एल्विश को लगेगा झटका, ऐन मौके पर अभिषेक पलट देंगे बाजी?

Bigg Boss OTT Finale: फिनाले से एक दिन पहले अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कांटे की टक्कर है। जानिए किसे मिले ज्यादा वोट।

2 min read
Google source verification
Elvish yadav or Abhishek Malhan who can be winner and runner up in Bigg Boss OTT Finale

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव

Bigg Boss OTT Finale: चर्चित सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। इस शो को थोड़ी देर में अपना विनर मिल जाएगा। इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट की रेस में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे हैं। लेकिन काटें की टक्कर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच देखने के लिए मिल रही है।

बताया जा रहा है कि इस शो का विजेता इन दोनों में से ही कोई एक होगा। दोनों के फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को जीताने के लिए भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि फिनाले से एक दिन पहले वोटिंग लाइन में कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे हैं?

एल्विश यादव ने मारी बाजी
एल्विश यादव ने बिग बॉस के घर का सिस्टम हैंग कर दिया है। बीते दिन सामने आई वोटिंग लिस्ट में अभिषेक आगे चल रहे थे, लेकिन अब एल्विश ने अभिषेक को पछाड़ दिया है। एल्विश को 8 मिलियन से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं। अभिषेक मल्हान वोटिंग ट्रेंड में पहले नंबर से अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अभिषेक को 7 मिलियन से ज्यादा वोट्स मिल चुक हैं।

अब ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक या एल्विश में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी उठाएगा और पूजा भटट् या मनीषा रानी रनर अप का खिताब लेकर घर जा सकती है। फिलहाल ये तो वक्त ही बतायेगा कि इस सीजन का विनर और रनर अप कौन बनता है। इससे पहले ये जान लीजिए विनर को कितना प्राइज मनी मिलेगा।

फिनाले में कितना प्राइज मनी
शो के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी मिलेगा और रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रॉफी के साथ विनर को 25 लाख रुपये भी मिलेंगे। वैसे तो शो के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स को इस बारे में डिस्कस करते हुए देखा गया है और उनके मुंह से सिर्फ 25 लाख ही निकले हैं।