28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav का मजाक उड़ाना आसिम रियाज को पड़ा भारी, बोले- हमारे आगे खड़े होकर दिखाओ फिर बताते हैं कि…

Elvish Yadav vs Asim Riaz: आसिम रियाज ने हाल ही में एल्विश यादव को ऐसा कुछ कहा कि उनका स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। अब एल्विश ने आसिम रियाज को करारा जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
elvish_yadav_says_to_asim_riaz_hmare_samne_khade_hokar_dikhao_tab_batate_hain_.jpg

एल्विश यादव ने आसिम रियाज को दी चुनौती!

Elvish Yadav vs Asim Riaz: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का आसिम रियाज ने मजाक उड़ाया है। आसिम रियाज ने ऐसा कुछ कह दिया कि जिससे एल्विश भड़क गए हैं। आसिम ने हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि कोई भी उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह नहीं ले सकता।

इस दौरान वह एल्विश के फॉलोअर्स और सबसे ज्यादा लाइव व्यूज के रिकॉर्ड पर भी तंज कसते हुए नजर आए। इतना ही नहीं आसिम ने इसके साथ मिडल फिंगर भी दिखाई। ये बात सोशल मीडिया पर आग जैसे फैल गई। इसके बाद एल्विश का रिएक्शन सामने आया है।

जानिए एल्विश का रिएक्शन
एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा, “भाई मस्त चीज हाथ आई है मेरे, मतलब हाथ आ गई तो गलत ही हो जाएगा। नाम नहीं लूंगा मैं लेकिन बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट जिनकी मार्केट में बहुत रिस्पेक्ट है। हमारे मन में तो है या ना है, नहीं ही है। भाई का टाइम चला गया तो अब भाई मेरे बारे में गलत बोल रहे हैं, मिडल फिंगर दिखा रहे हैं। मैंने आज देखा ये वीडियो, वीडियो पुराना है, लेकिन मुझे किसी ने आज भेजा कि भाई देखो ये क्या हो रहा है। मुझे तो पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर भी वीडियो को देखा।

एल्विश ने आसिम को दी चुनौती!
एल्विश ने आगे कहा, “देखो यार हम कॉन्ट्रोवर्सी से बहुत दूर रहते हैं। हम किसी का नाम नहीं लेते, ऐसा करें वैसा करें। ऐसा नहीं कि टाइम चला गया तो ऐसे किसी को गंदा कह दो और सामने वाला जवाब देगा तो हाइप बन जाएगी। लेकिन मैं इन सबसे ऊपर उठ चुका हूं। देखो जो करना है सामने करो, उंगली उठानी है तो सामने उठाओ। हम किसी से पंगे लेते नहीं और कोई सामने से करेगा तो हम छोड़ते भी नहीं।”

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में रचा अनोखा इतिहास, जवान ने कमाए 4 दिन में 520 करोड़ रुपए

एल्विश ने आखिर में कहा, “जाते-जाते ये जरूर बता दूं कि भाई की जो बंदी है या थी जो भी है। उसने भी मेरी तारीफ की है तो भाई अपना तो ऐसा ही है। बाकी सभी को और उन भाई को भी राम-राम।” एल्विश की इस बात से साफ पता चल रहा है कि वह यहां हिमांशी खुरानी की बात कर रहे हैं क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में रहे हैं। इसके अलावा हिमांशी अपना सपोर्ट एल्विश यादव को लेकर दिखा चुकी हैं।