19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav: बिग बॉस OTT 2 का विनर पहले से ही ‘फिक्स’ था! सबूत आया सामने, पूरा सिस्टम लगा था

Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav: 'बिग बॉस' के इतिहास में शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बने हैं। एल्विश यादव ने शो के चौथे सप्ताह में घर में प्रवेश किया था।

3 min read
Google source verification

image

Krishna Pandey

Aug 19, 2023

elvish_yadav_with_manohar_lal_khattar.jpg

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीतने के बाद शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की।

सीएम मनोहर लाल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दोनों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एल्विश यादव को उनकी बड़ी जीत पर बधाई दी। तस्वीर में मनोहर लाल फूलों का गुलदस्ता लेकर एल्विश का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

एल्विश यादव ने नीले रंग का स्वेट सूट पहना हुआ था। तस्वीर के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा है - "हरियाणवियों की शक्ति हर क्षेत्र में जारी है। आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव से मुलाकात की।

शो जीतने के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।" बता दें कि एल्विश यादव 'बिग बॉस' के इतिहास में शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बने हैं। एल्विश यादव ने शो के चौथे सप्ताह में घर में प्रवेश किया था।

शो में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच करीबी मुकाबला था। दोनों ने अपने लिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली थी। यहां तक कि एल्विश यादव की आर्मी ने एक समय शो में अपनी वोटिंग से 'बिग बॉस' के 'सिस्टम' को भी ध्वस्त कर दिया था। 'बिग बॉस ओटीटी 2' एके विजेता के रूप में एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एल्विश यादव की तस्वीर आने के बाद कई सारे यूजर सवाल उठा रहे हैं, कुछ लोग उन्हें बीजेपी का एजेंट भी बता रहे हैं, कुछ लोगों ने कहा कि पहले से सब फिक्‍स था।

एल्विस यादव को जिताने के ‌लिए बीजेपी और आरजेडी एक साथ हुई
बिहार की सियासत में भले ही बीजेपी और आरजेडी एक-दूसरे के सियासी प्रतिद्वंदी हों, लेकिन एल्विस यादव के नाम पर एक हो गए हैं। और दोनों पार्टियों के नेता बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 में एल्विस यादव के लिए जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर एल्विस यादव के लिए जनता से वोट करने की अपील की । ट्वीट कर उन्होने लिखा - Elivish yadav I Support You tej pratap yadav

वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आंनद ने भी एल्विस यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की । ट्वीट कर उन्होने लिखा- बिगबॉस ओटीटी सीजन 2 के फाइनल में पब्लिक वोटिंग से विजेता तय होगा। हम सभी प्रखर राष्ट्रवादी युवा भाई एल्विश यादव को जीताने के लिए जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड कर बिना देरी किए अधिक से अधिक संख्या में वोट करें।

वहीं एल्विस यादव को लेकर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर भी ध्यान न देने की बात कही है। निखिल आनंद ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें भाईयों। एल्विस की वोटिंग को कम कर हराने की साजिश हो रही है। अपना राष्ट्रवादी भाई एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन- 2 से बाहर नहीं हुआ है। और विजेता बनने की ओर अग्रसर है। सिर्फ वोट करने पर ध्यान दें।

निखिल आनंद ने कहा कि मैंने बिग बॉस का कोई एपिसोड देखा नहीं, लेकिन अपने कुछ भाईयों की रिक्वेस्ट पर सार्वजनिक अपील कर रहा हूं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फाइनल दौर में और पब्लिक पॉपुलैरिटी वोटिंग के आधार पर विजेताओं की घोषणा होनी है। वोटिंग का टाइम 14अगस्त यानि सोमवार 11:59 बजे तक है। हम सभी के वैचारिक सहयोगी और सनातन हिन्दू संस्कृति के समर्थक एवं प्रखर राष्ट्रवादी युवा भाई एल्विश यादव को जिताने के लिए जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड कर बिना देरी किए शीघ्र- अतिशीघ्र अधिक से अधिक संख्या में वोट करें।

आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 2 में हर बिग बॉस मीटर के जरिए वोटिंग कराई जाती है। यहां कंटेस्टेंट्स के फैंस अपने चाहने वालों को दिल खोलकर वोट्स देते है। इस बार बिग बॉस ने आखिरी राउंड का बिग बॉस मीटर वोटिंग कराई, जिसमें एल्विस यादव ने सभी को पीछे छोड़ा।

आखिरी बिग बॉस मीटर के विनर एल्विश यादव ही बने। उनके चाहने वालों ने इतने ज्यादा वोट दिए कि वो सबसे आगे निकल गए। जियो सिनेमा ने बिग बॉस मीटर के रिजल्ट को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, पूरा सिस्टम फाड़ दिया। एल्विश यादव बिग बॉस मीटर के अल्टिमेट विनर हैं।

एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के अलावा शो के शीर्ष 5 में पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी शामिल थीं। घर से बाहर आने के बाद एल्विश यादव ने रियलिटी टीवी स्टार मनु पंजाबी के साथ एक लाइव चैट की और स्पष्ट किया कि इंटरव्यू देने वाली लड़की उसकी प्रेमिका नहीं थी।

'बिग बॉस ओटीटी' में अपनी एंट्री पर एल्विश यादव ने खुलासा किया कि उन्होंने सवाल किया था कि क्या वाइल्डकार्ड एंट्री जीत सकती है। निर्माताओं ने 'हां' कहा तो उन्होंने शो में जाने का फैसला किया।