कोई कच्चा बादाम गाकर तो कोई आंख मारकर रातों रात बना स्टार, फिर शोहरत की चकाचौंध से अचानक गुम हुए ये सितारे
भुबन से लेकर प्रिया प्रकाश वारियर तक को लोगों ने रातोंरात स्टार बना दिया। किसी ने आंख मार के लोगों का दिल जीता। तो कोई गाना गाकर सब के दिलों पर राज करने लगा। किसी को शोहरत मिली, तो कोई फेम संभाल नहीं पाया। एक समय में इनके चर्चे चारों ओर थे, लेकिन आज ये कहां हैं किसी को नहीं पता।