
फर्जी-2
OTT Release Farzi 2: शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी थी। इसे करोड़ों लोगों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रम किया। पिछले साल से ही लोगों को इसके अगले सीजन का इंतजार है।
इसकी एक्ट्रेस रही राशी खन्ना ने इसके अगले सीजन से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बता दिया कि कब आएगा फर्जी का दूसरा सीजन।
‘फर्जी’ को राज और डीके ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 30 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे पिछले साल। ये अपने आप में ही रिकॉर्ड था। इसमें नकली नोट बनाने वाले गैंग की कहानी थी जिनसे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी जुड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: पकड़ी गई चोरी, श्रीदेवी की बेटी इसे कर रही डेट, 16 सेकेंड का वीडियो वायरल
मूवी में साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के. के. मेनन, अमोल पालेकर जैसे स्टार्स थे। इसमें राशी खन्ना (Raashii Khanna) ने शाहिद कपूर की लवर और इवेस्टिगेशन ऑफिसर का रोल प्ले किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘फर्जी-2’ (Farzi 2) कब आएगी।
राशी खन्ना ने बताया कि ‘फर्जी-2’ पक्का बनेगी। इसके डायरेक्टर राज और डीके से उनकी बात हुई थी। मगर इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो पाएगी। इसलिए ‘फर्जी-2’ अगले साल यानी 2025 में ही रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अब तक कोई अनाउंसमेंट तो नहीं की है, मगर राशी खन्ना की माने तो इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआती महीनों में हम ‘फर्जी-2’ देख पाएंगे।
Published on:
03 Mar 2024 06:58 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
