8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरभजन सिंह करेंगे नई पारी की शुरुआत, नोट लिख कह दी दिल की बात

Harbhajan Singh Show: क्रिकेट का गलियारा छोड़ हरभजन सिंह करेंगे नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि वह…

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 26, 2025

Harbhajan Singh Wife Geeta Basra

हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा का ‘हू इज द बॉस’ शो

Harbhajan Singh Who The Boss Show: हरभजन सिंह अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर की है। उन्होंने बताया कि वह नया चैट शो 'हू इज द बॉस' अपनी पत्नी के साथ शुरू करने जा रहे हैं।

बता दें उनकी पत्नी गीता बसरा ने हाल ही में अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल रोज एंटरटेनमेंट' शुरू की है।

हरभजन सिंह ने क्या जानकारी दी?

हरभजन सिंह ने बताया कि इस शो का आइडिया उन्हें महिलाओं से बातचीत के दौरान मिला। उन्होंने कहा, "लोग क्रिकेटरों को पहचानते हैं, लेकिन उनकी पत्नियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते। इन महिलाओं की अपनी एक अलग पहचान और इंस्पायर करने वाली कहानियां होती हैं। ये खुद में बहुत खास हैं, और हम चाहते हैं कि उनकी ज़िंदगी के अनुभव और संघर्ष सबके सामने आएं। यही सोचकर इस शो की शुरुआत करने का विचार आया।"

हरभजन की गीता बसरा ने क्या कहा?

गीता बसरा ने बताया कि उनका शो काफी अलग है। इसमें लोग (गेस्ट) अपनी मजेदार बातें शेयर करेंगे। एक सेलिब्रिटीज के पीछे छुपी इंसानी कहानियों को हम दिखाने का प्रयास करेंगे।

अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं ज्यादातर बच्चों की देखभाल करती हूं, उनकी रोज की एक्टिविटी, क्लासेस, खाना और घर के छोटे-मोटे काम भी देखती हूं। हरभजन पैसे से जुड़े फैसले लेते हैं कि क्या खरीदना है और क्या नहीं खरीदना है।"

बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि घर में असली बॉस कौन है? तब उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों मिलकर बराबरी से जिम्मेदारियां निभाते हैं।

यह भी पढ़ें: लिवर ट्यूमर से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस Dipika Kakar, पति Ibrahim ने लोगों से कहा ‘दुआ करें’, लिखा इमोशनल नोट