
हीरामंडी के एक्टर्स के फर्स्ट लुक से पर्दा उठ गया है
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म में काम करने वाली सभी एक्ट्रेसेज के नाम का खुलासा काफी पहले हो चुका है। अब मूवी में एक्टिंग कर रहे एक्टर्स के फर्स्ट लुक भी रिवील हो चुके हैं।
हीरामंडी में शेखर सुमन जुल्फिकार अहमद नाम के शख्स का रोल कर रहे हैं। शेखर ने कहा कि वो जल्द से जल्द इस मूवी को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। किरदार के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा था कि वह बहुत ही पावरफुल रोल है। शेखर से साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में जोरावर अली खान का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि जोरावर एक अमीर और घमंडी नवाब है, जो अपने स्वार्थ के लिए काम करता है। इससे साफ होता है कि वो नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि अध्ययन का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ चुका है। कंगना और अध्ययन 2008-09 के दौर में रिलेशनशिप में थे। दोनों ने फिल्म राज में साथ काम किया था। दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के सालों बाद अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर का 27 साल की उम्र में निधन, जंगल में मिली डेड बॉडी
लंबे ब्रेक के बाद एक्टर फरदीन खान एक बार फिर एक्टिंग की पारी शुरू करने जा रहे हैं। एक्टर अपने किरदार को लेकर खासा एक्साइटमेंट हैं। फरदीन ने कहा कि इस तरह के किरदार के साथ अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू करना स्क्रीन पर एकदम सही कमबैक जैसा लगता है। हीरामंडी में फरदीन जबरदस्त रोल में दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood News
'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल दिखेंगी। इन सभी के लुक्स पहले ही दिखाए जा चुकी हैं।
Published on:
06 Apr 2024 10:05 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
