18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरामंडी में दिखेगी बाप बेटे की जोड़ी, कंगना रनौत के साथ है कनेक्शन

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी हीरामंडी के एक्टर्स के फर्स्ट लुक से पर्दा उठ गया है। मूवी में एक ऐसा एक्टर भी है जिसने 14 साल बाद एक्टिंग में कमबैक किया है। आइये आपको बताते हैं हीरामंडी से जुडी लेटेस्ट अपडेट।    

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Apr 06, 2024

heeramandi new look

हीरामंडी के एक्टर्स के फर्स्ट लुक से पर्दा उठ गया है

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म में काम करने वाली सभी एक्ट्रेसेज के नाम का खुलासा काफी पहले हो चुका है। अब मूवी में एक्टिंग कर रहे एक्टर्स के फर्स्ट लुक भी रिवील हो चुके हैं।

हीरामंडी में शेखर सुमन जुल्फिकार अहमद नाम के शख्स का रोल कर रहे हैं। शेखर ने कहा कि वो जल्द से जल्द इस मूवी को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। किरदार के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा था कि वह बहुत ही पावरफुल रोल है। शेखर से साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में जोरावर अली खान का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि जोरावर एक अमीर और घमंडी नवाब है, जो अपने स्वार्थ के लिए काम करता है। इससे साफ होता है कि वो नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि अध्ययन का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ चुका है। कंगना और अध्ययन 2008-09 के दौर में रिलेशनशिप में थे। दोनों ने फिल्म राज में साथ काम किया था। दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के सालों बाद अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर का 27 साल की उम्र में निधन, जंगल में मिली डेड बॉडी

लंबे ब्रेक के बाद एक्टर फरदीन खान एक बार फिर एक्टिंग की पारी शुरू करने जा रहे हैं। एक्टर अपने किरदार को लेकर खासा एक्साइटमेंट हैं। फरदीन ने कहा कि इस तरह के किरदार के साथ अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू करना स्क्रीन पर एकदम सही कमबैक जैसा लगता है। हीरामंडी में फरदीन जबरदस्त रोल में दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood News

'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल दिखेंगी। इन सभी के लुक्स पहले ही दिखाए जा चुकी हैं।