14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horror Films On OTT: ओटीटी पर देखें ये 5 खौफनाक भूतिया फिल्में, अकेले देखने की ना करें गलती छूट जाएंगे पसीने

Horror Films On OTT: ओटीटी पर मौजूद हैं हॉरर लवर्स के लिए कई ऐसी अंडररेटेड डरावनी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर पसीने छूट जाएंगे।

2 min read
Google source verification
horror_film_on_ott_netflix_amazon_prime_video_disneyplus_hotstar.jpg

ओटीटी पर हॉरर फिल्में

Horror Films On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होते रहती है। किसी यूजर्स को रोमांटिक तो किसी हो साइको थ्रिलर पंसद आता है, लेकिन वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं जिनको हॉरर बेस्ड कंटेंट बेहद पंसद होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी डरावनी फिल्में है, जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस वीकेंड का मजा उठाना चाहते हैं, तो देखें ये हॉरर फिल्में…

Orphan: साल 2009 में आई 'ऑर्फन' की एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। फिल्म में हॉलीवुड एक्टर वेरा फार्मिगा, पीटर सार्सगार्ड, इसाबेल फ़ुर्हमान, सीसीएच पाउंडर और जिमी बेनेट हैं। कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े पर केंद्रित है, जो अपने जन्मे बच्चे की मृत्यु के बाद एक रहस्यमय अतीत वाली नौ साल मनोरोगी लड़की को गोद लेते हैं। इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

The Invitation: ये फिल्म बेहद डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम न नताली इमानुएल, 'गॉसिप गर्ल' फेम थॉमस डोहर्टी और 'फ्लीबैग एंड मम्मा मिया' फेम ह्यू स्किनर मुख्य किरदार में है। 'द इनविटेशन' एवि नाम की युवती की कहानी है, जो अपनी मां के गुजरने के बाद अपने परिवार को ढूंढने निकलती है, लेकिन खुद ही एक चक्रव्यूह में फंस जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Krishna Cottage: साल 2004 में रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर हॉरर ड्रामा 'कृष्णा कॉटेज' का निर्देशन संतराम वर्मा ने किया है। फिल्म में सोहेल खान, ईशा कोप्पिकर, अनीता हसनंदानी अहम रोल में हैं। कहानी एक कॉलेज पर आधारित है। प्रोफेसर सिद्दार्थ रे (राज जुत्शी) ने अपनी किताब 'कही अनकही बातें' लॉन्च करते हैं, जिसमें नौ प्रेम कहानियां पूरी हो चुकी हैं और दसवीं अधूरी रह गई है। किताब को कॉलेज के एक कमरे में बंद कर दिया गया है क्योंकि प्रिंसिपल नहीं चाहते थे कि कोई छात्र इसे पढ़े। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

1920: साल 2008 में आई इस फिल्म में एक शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई है। बाकी सारी चीजों से अनजान कपल एक भूतिया बंगले में रहने लिए आता है, जिसके बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा में गदर 2 ने आज बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सनी देओल ने बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे

Raaz: साल 2001 में आई इस फिल्म से बिपाशा बसु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट डिनो मौर्या थे। फिल्म में कई ऐसे डरावने सीन हैं, जिसे देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी। खास कर उस वक्त जब आप फिल्म में देखेंगे की एक लड़की चिल्लाती है, कौन है? इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।