28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्म के ये 3 सीन देख लिए तो डर से आ जाएगा पसीना, छन-छन की आवाज से भी लगने लगेगा डर

Mysterious Movies On Amazon Prime Video: अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने यूट्यूब पर चैनल पर तीन सीन शेयर किए हैं जो आपके आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
if_you_see_these_three_scenes_of_kantara_you_will_feel_scared_watch_on_amazon_prime_video.jpg

इस तरह डरा रहे हैं कांतारा के तीन सीन

Mysterious Movies On Amazon Prime Video: कहते हैं किसी फिल्म में जब तक सरप्राइज न हो, तब तक उसकी कहानी कमजोर लगती है। लेकिन हर मोड़ पर अचानक चौंकाने की बात हो तो दर्शक अपना सीट तक नहीं छोड़ते हैं। ऐसी ही एक साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ के कुछ सींस हर कसौटी पर खरे उतरते हैं। कांतारा का कुछ सीन ऐसा है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

First Scene: फिल्म कांतारा के एक सीन में एक्टर ऋषभ शेट्टी जंगल में बैठे नजर आते हैं। जहां अचानक उनको कुछ आवाजें सुनाई देती हैं। वो अंधेरी रात में घने जंगल की ओर जाना शुरु कर देते हैं और टॉर्च से अंधेरे में उस आवाज की तलाश करते हैं। जो उन्हें परेशान करती है। वो जब टॉर्च को इधर-उधर घुमाते हैं, तब ही अचानक उनके पीछे एक खतरनाक चेहरा नजर आ जाता है और वो डर जाते हैं।

Second Scene: फिल्म कांतारा के दूसरे सीन में ऋषभ शेट्टी रात में सोए रहते हैं। इतने में सलाखों के बाहर से किसी के रोने की आवाज आती है। वो उठ कर देखते हैं तो उन्हें डराने वाला शख्स बाहर रोता हुआ महसूस होता है। अचानक उसके रोने की आवाज बंद होती है और एक भयानक चेहरा उनके सामने नजर आता है।

Third Scene: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा में फिर से एक्टर जंगल में नजर आते हैं और एक भयानक जानवर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है। जिससे जान बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी तेजी से भागना शुरू कर देते हैं। लेकिन अचानक जंगल के बीच पहुंच कर वो गिर पड़ते हैं और डर के मारे उनका शरीर पसीने से भीग जाता है।