
इस तरह डरा रहे हैं कांतारा के तीन सीन
Mysterious Movies On Amazon Prime Video: कहते हैं किसी फिल्म में जब तक सरप्राइज न हो, तब तक उसकी कहानी कमजोर लगती है। लेकिन हर मोड़ पर अचानक चौंकाने की बात हो तो दर्शक अपना सीट तक नहीं छोड़ते हैं। ऐसी ही एक साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ के कुछ सींस हर कसौटी पर खरे उतरते हैं। कांतारा का कुछ सीन ऐसा है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
First Scene: फिल्म कांतारा के एक सीन में एक्टर ऋषभ शेट्टी जंगल में बैठे नजर आते हैं। जहां अचानक उनको कुछ आवाजें सुनाई देती हैं। वो अंधेरी रात में घने जंगल की ओर जाना शुरु कर देते हैं और टॉर्च से अंधेरे में उस आवाज की तलाश करते हैं। जो उन्हें परेशान करती है। वो जब टॉर्च को इधर-उधर घुमाते हैं, तब ही अचानक उनके पीछे एक खतरनाक चेहरा नजर आ जाता है और वो डर जाते हैं।
Second Scene: फिल्म कांतारा के दूसरे सीन में ऋषभ शेट्टी रात में सोए रहते हैं। इतने में सलाखों के बाहर से किसी के रोने की आवाज आती है। वो उठ कर देखते हैं तो उन्हें डराने वाला शख्स बाहर रोता हुआ महसूस होता है। अचानक उसके रोने की आवाज बंद होती है और एक भयानक चेहरा उनके सामने नजर आता है।
Third Scene: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा में फिर से एक्टर जंगल में नजर आते हैं और एक भयानक जानवर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है। जिससे जान बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी तेजी से भागना शुरू कर देते हैं। लेकिन अचानक जंगल के बीच पहुंच कर वो गिर पड़ते हैं और डर के मारे उनका शरीर पसीने से भीग जाता है।
Updated on:
05 Dec 2023 02:16 pm
Published on:
05 Dec 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
