खूंखार डकैत 'ठोकिया' पर बनेगी वेब सीरीज, भौकाल से थरथर कांपते थे लोग, जानें इस सीरीज में कौन होगा हीरो
मुंबईPublished: Aug 07, 2023 10:55:05 am
Upcoming Web Series: खूंखार गैंगस्टर ठोकिया पर वेब सीरीज आने जा रही है जिसका निर्माण इरशाद खान कर रहे हैं. इरशाद खान ने हाल ही में बताया कि इस सीरीज पर काम कबसे शुरू होगा और इसकी कास्ट क्या होगी।


खूंखार गैंगस्टर ठोकिया की कहानी
Upcoming Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग वेब सीरीज, डॉक्यूमेंटरी एवं जो भी कंटेंट वे देखते हैं वह सब ओरीजिनल होते हैं। ऐसी ही एक ओरीजिनल चंबल का डाकू ठोकिया की कहानी पर वेब सीरीज बनेगी। इस बात का खुलासा सीरीज के प्रोड्यूसर इरशाद खान ने कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीरीज की शूटिंग कब से शुरू होगी और इसे कहां-कहां शूट किया जाएगा।