Panchayat 3: 'पंचायत 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोई कह रहा 'पंचायत 3' (Panchayat 3 Release Date) मार्च में आएगी तो कोई दिसंबर बता रहा है। लेकिन इन सबके बीच हमारे 'सचिव जी' यानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।
Panchayat 3: वेब सीरीज 'पंचायत' के 2 सीजन के बाद अब दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतजार है। 'पंचायत 3' की रिलीज को लेकर आए दिन नए-नए अनुमान लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि 'पंचायत 3' की शूटिंग की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। इन सबके बीच अब जितेंद्र कुमार ने 'पंचायत 3' की रिलीज (Panchayat 3 Release Date) को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, जितेंद्र हाल ही में 'मामला लीगल है' (Mamla Legal Hai) सीरीज के इवेंट पर मौजूद थे। वहां उनसे 'पंचायत 3' की रिलीज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रिलीज का आप लोगों को जल्द ही पता चलेगा, वो खुद भी इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
OTT पर मौजूद है महिलाओं पर आधारित ये दमदार मूवीज, इंटरनेशनल वीमेंस डे को करें सेलिब्रेट
'पंचायत 3' वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार के अलावा, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सानविका, फैसल मलिक जैसे कलाकार हैं। सीजन 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से छूटी थी। इस बार सचिव जी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है। इससे प्रधान जी की परेशानी बढ़ जाएंगी।