6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद OTT की दुनिया में कदम रखेंगे Junior NTR, इस शो से करेंगे एंट्री

Junior NTR: फिल्म आरआरआर (RRR) ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस फिल्म के बाद से Junior NTR के प्रति लोगों में खास दीवानगी देखने मिल रही है। खबर आ रही है बड़े पर्दे के बाद अब एक्टर OTT Debut करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
junior ntr

junior ntr

Junior NTR: फिल्म 'आरआरआर' ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नटू' को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। इस फिल्म के कलाकारों की भी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। पूरी दुनिया राम चरन और जूनियर एनटीआर की दीवानी हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद वतन लौटने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया है। अब इस बीच Junior NTR के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन वो खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल में खबर आ रही है कि Junior NTR जल्द ही OTT की दुनिया में एंट्री लेने वाले हैं।

जी हां सही सुना आपने। खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर एक टॉक शो को होस्ट करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईटीवी ने एक टॉक शो के लिए जूनियर एनटीआर से बात की है। ईटीवी ने उन्हें वे उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ग्रैंड टॉक शो होस्ट करने की पेशकश की है।

आपको बता दें Junior NTR ने बिग बॉस तेलुगु के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई। अब एक बार फिर वो कुछ नया करने वाले हैं और बड़े पर्दे से OTT पर दिखाई देने वाले हैं। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- बालटी स्टाइल बैग कैरी करने पर ट्रोल हुईं अनन्या

जहां एक तरफ फिल्म ने अपने गाने 'नाटू नाटू' से दुनिया भर में ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जीतकर धूम मचा दी है, वहीं जूनियर एनटीआर और राम चरण की ग्लोबल फैन फॉलोइंग में भी वृद्धि हुई है।

बता दें, जूनियर एनटीआर जल्द ही फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन कोर्तला शिवा ने किया है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इसके अलावा हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की वॉर में जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें- अवॉर्ड फंक्शन में बुलाकर लास्ट मिनट में किया बाहर